ETV Bharat / state

गुलशन बलिना प्रोजेक्‍ट के 742 फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ, निवेशकों को जल्द मिलेगा मालिकाना हक - delhi latest news

पिछले 2 सालों से फ्लेट की रजिस्‍ट्री के लिए लगातार संघर्ष कर रहे गुलशन बलिना प्रोजेक्‍ट के होम बायर्स को बड़ी सफलता मिली है. प्राधिकरण बिल्डर की वार्ता के बाद 742 फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया है.

न
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 9:08 AM IST

ग्रेटर नोएडाः ग्रेनो वेस्‍ट में बिल्‍डर बायर्स के बीच रजिस्‍ट्री को लेकर चल रहे विवाद के बीच गुलशन बलिना प्रोजेक्‍ट के होम बायर्स को लंबे संघर्ष के बाद अपने घर की रजिस्‍ट्री की आशा जगी है. प्रोजेक्‍टस के होम बायर्स, बिल्‍डर और प्राधिकरण के बीच हुई वार्ता के बाद रजिस्‍ट्री का रास्‍ता निकाला है. प्राधिकरण ने बिल्‍डर के आग्रह पर चार किस्‍तों में 5.41 करोड़ रूपया जमा करने की बात कही है. इसके बाद प्रोजेक्‍ट के पहले फेज के 742 फ्लेटस की रजिस्‍ट्री का काम शुरू हो जाएगा. होम बायर्स के आग्रह पर प्राधिकरण ने कैंप लगाकर जल्‍द से जल्‍द रजिस्‍ट्री कराने की भी बता कही है. प्रोजेक्‍टस के होम बायर्स ने प्राधिकरण के ओएसडी सौम्‍य श्रीवास्‍तव को अपनी समस्‍याओं और मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा. सौम्‍य श्रीवास्‍तव ने आश्‍वासन दिया कि जल्‍द ही उनकी समस्‍याओं का समाधान किया जाएगा.

मांग को लेकर हुआ था धरना प्रदर्शनः दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित गुलशन बलिना प्रोजेक्‍ट के होम बायर्स पिछले 2 सालों से फ्लेट की रजिस्‍ट्री के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. पिछले दिनों होम बायर्स ने बिल्‍डर की सेक्‍टर-144 स्थित प्रोजेक्‍ट पर जाकर धरना प्रदर्शन किया था. लगातार दबाव बढ़ने के बाद बिल्‍डर ने बायर्स से बातचीत के लिए सहमति दी. बीते 8 नवंबर को ग्रेटर नोएडा नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में बिल्‍डर प्रतिनिधि, गुलशन बलिना प्रोजेक्‍टस के बायर्स, विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव भी उपस्थित थे.

दो सालों से रूकी थी रजिस्‍ट्रीः गुलनशन बलिना प्रोजेक्‍ट के होम बायर्स अविनाश सिंह ने बताया कि ओएसडी सौम्‍य श्रीवास्‍तव को वार्ता में मौजूद सभी लोगों ने कहा कि प्रोजेक्‍ट की रजिस्‍ट्री लगभग दो सालों से रूकी हुई है. बिल्‍डर द्वारा लगातार तारीख पर तारीख देकर झूठ बोल रहा है. उन्‍होंने मांग करते हुए कहा कि शीघ्र अतिशीघ्र प्रोजेक्‍ट को कम्‍प्‍लीशन सर्टिफिकेट दिया जाए. प्रोजेक्‍टस बायर्स की समस्‍याओं और बिल्‍डर पक्ष के साथ वार्ता के बाद बिल्‍डर प्रतिनिधि को सबलीज डीड जारी कर दिया गया. वार्ता के दौरान उपस्थित अविनाश सिंह ने बताया कि जैसे ही बिल्‍डर द्वारा 5.41 करोड़ की पहली किस्‍त प्राधिकरण को सौंपी जाएगी. वैसे ही प्राधिकरण द्वारा प्रोजेक्‍ट की रजिस्‍ट्री खोल दी जाएगी.

सभी 1124 फ्लेट की होगी रजिस्‍ट्रीः इसके अतिरिक्‍त प्राधिकरण ने बिल्‍डर को आगामी 31 मार्च 2023 तक प्रोजेक्‍ट पर बकाया शेष 11 करोड़ की धनराशि भी जमा करनी होगी जिसके बाद प्रोजेक्‍ट के दूसरे चरण सहित सभी 1124 फ्लेट की रजिस्‍ट्री करा दी जाएगी. इसके साथ ही बिल्‍डर को प्रोजेक्‍ट का कम्‍प्‍लीशन सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया जाएगा। ओएसडी सौम्‍य श्रीवास्‍तव को ज्ञापन देते समय अविनाश सिंह, योगेश राठी , वेद प्रकाश, विवेक आनंद, शिवेश त्रिपाठी, आयुष सिन्हा, राहुल मिश्रा, अनिल सिंह एकांश जैन ,कमल, करण सहित कई लोग मौके पर उपस्थित थे.

गुलशन बलिना के डॉयरेक्‍टर होम बायर्स से करेंगे चर्चाः अनिनाश सिंह ने बताया कि गुलनशन बलिना प्रोजेक्‍ट के डॉयरेक्‍टर एक से दो दिनों में सोसायटी में पहुंचकर होम बायर्स से चर्चा करेंगे. प्रोजेक्‍ट के डॉयरेक्‍टर होम बायर्स से उन मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा करेंगे जिनके अभाव में वह सोसायटी में रह रहे हैं. इनमें पार्किंग, बच्‍चों के खेलने का मैदान, पार्क आदि शामिल हैं.

विधायक के हस्‍तक्षेप के बाद सुलझा मामलाः अविनाश सिंह ने ये भी बताया कि पिछले दिनों गुलशन बलिना प्रोजेक्‍ट की रजिस्‍ट्री की मांग को लेकर बिल्‍डर की सेक्‍टर 144 स्थित साइट पर धरना प्रदर्शन किया गया था. इसके बाद विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव के माध्‍यम से स्‍थानीय विधायक तेजपाल सिंह नागर से नवरात्रों के दौरान समस्‍या के सामाधान के लिए अनुरोध किया गया था. विधायक ने समस्‍या के जल्‍द समाधान का आश्‍वासन दिया था. हाल ही में गुलशन बलिना प्रोजेक्‍ट के होम बायर्स के धरना प्रदर्शन की खबर सुनकर विधायक ने पीड़ित पक्ष से सम्‍पर्क किया. उन्‍होंने जल्‍द ही बिल्‍डर, होम बायर्स और प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच वार्ता कराकर मामले के समाधान का आश्‍वासन दिया गया था. विधायक के प्रयासों से ही तीनों पक्षों की एक साथ वार्ता संभव हो सकी.

ग्रेटर नोएडाः ग्रेनो वेस्‍ट में बिल्‍डर बायर्स के बीच रजिस्‍ट्री को लेकर चल रहे विवाद के बीच गुलशन बलिना प्रोजेक्‍ट के होम बायर्स को लंबे संघर्ष के बाद अपने घर की रजिस्‍ट्री की आशा जगी है. प्रोजेक्‍टस के होम बायर्स, बिल्‍डर और प्राधिकरण के बीच हुई वार्ता के बाद रजिस्‍ट्री का रास्‍ता निकाला है. प्राधिकरण ने बिल्‍डर के आग्रह पर चार किस्‍तों में 5.41 करोड़ रूपया जमा करने की बात कही है. इसके बाद प्रोजेक्‍ट के पहले फेज के 742 फ्लेटस की रजिस्‍ट्री का काम शुरू हो जाएगा. होम बायर्स के आग्रह पर प्राधिकरण ने कैंप लगाकर जल्‍द से जल्‍द रजिस्‍ट्री कराने की भी बता कही है. प्रोजेक्‍टस के होम बायर्स ने प्राधिकरण के ओएसडी सौम्‍य श्रीवास्‍तव को अपनी समस्‍याओं और मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा. सौम्‍य श्रीवास्‍तव ने आश्‍वासन दिया कि जल्‍द ही उनकी समस्‍याओं का समाधान किया जाएगा.

मांग को लेकर हुआ था धरना प्रदर्शनः दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट स्थित गुलशन बलिना प्रोजेक्‍ट के होम बायर्स पिछले 2 सालों से फ्लेट की रजिस्‍ट्री के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. पिछले दिनों होम बायर्स ने बिल्‍डर की सेक्‍टर-144 स्थित प्रोजेक्‍ट पर जाकर धरना प्रदर्शन किया था. लगातार दबाव बढ़ने के बाद बिल्‍डर ने बायर्स से बातचीत के लिए सहमति दी. बीते 8 नवंबर को ग्रेटर नोएडा नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में बिल्‍डर प्रतिनिधि, गुलशन बलिना प्रोजेक्‍टस के बायर्स, विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव भी उपस्थित थे.

दो सालों से रूकी थी रजिस्‍ट्रीः गुलनशन बलिना प्रोजेक्‍ट के होम बायर्स अविनाश सिंह ने बताया कि ओएसडी सौम्‍य श्रीवास्‍तव को वार्ता में मौजूद सभी लोगों ने कहा कि प्रोजेक्‍ट की रजिस्‍ट्री लगभग दो सालों से रूकी हुई है. बिल्‍डर द्वारा लगातार तारीख पर तारीख देकर झूठ बोल रहा है. उन्‍होंने मांग करते हुए कहा कि शीघ्र अतिशीघ्र प्रोजेक्‍ट को कम्‍प्‍लीशन सर्टिफिकेट दिया जाए. प्रोजेक्‍टस बायर्स की समस्‍याओं और बिल्‍डर पक्ष के साथ वार्ता के बाद बिल्‍डर प्रतिनिधि को सबलीज डीड जारी कर दिया गया. वार्ता के दौरान उपस्थित अविनाश सिंह ने बताया कि जैसे ही बिल्‍डर द्वारा 5.41 करोड़ की पहली किस्‍त प्राधिकरण को सौंपी जाएगी. वैसे ही प्राधिकरण द्वारा प्रोजेक्‍ट की रजिस्‍ट्री खोल दी जाएगी.

सभी 1124 फ्लेट की होगी रजिस्‍ट्रीः इसके अतिरिक्‍त प्राधिकरण ने बिल्‍डर को आगामी 31 मार्च 2023 तक प्रोजेक्‍ट पर बकाया शेष 11 करोड़ की धनराशि भी जमा करनी होगी जिसके बाद प्रोजेक्‍ट के दूसरे चरण सहित सभी 1124 फ्लेट की रजिस्‍ट्री करा दी जाएगी. इसके साथ ही बिल्‍डर को प्रोजेक्‍ट का कम्‍प्‍लीशन सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया जाएगा। ओएसडी सौम्‍य श्रीवास्‍तव को ज्ञापन देते समय अविनाश सिंह, योगेश राठी , वेद प्रकाश, विवेक आनंद, शिवेश त्रिपाठी, आयुष सिन्हा, राहुल मिश्रा, अनिल सिंह एकांश जैन ,कमल, करण सहित कई लोग मौके पर उपस्थित थे.

गुलशन बलिना के डॉयरेक्‍टर होम बायर्स से करेंगे चर्चाः अनिनाश सिंह ने बताया कि गुलनशन बलिना प्रोजेक्‍ट के डॉयरेक्‍टर एक से दो दिनों में सोसायटी में पहुंचकर होम बायर्स से चर्चा करेंगे. प्रोजेक्‍ट के डॉयरेक्‍टर होम बायर्स से उन मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा करेंगे जिनके अभाव में वह सोसायटी में रह रहे हैं. इनमें पार्किंग, बच्‍चों के खेलने का मैदान, पार्क आदि शामिल हैं.

विधायक के हस्‍तक्षेप के बाद सुलझा मामलाः अविनाश सिंह ने ये भी बताया कि पिछले दिनों गुलशन बलिना प्रोजेक्‍ट की रजिस्‍ट्री की मांग को लेकर बिल्‍डर की सेक्‍टर 144 स्थित साइट पर धरना प्रदर्शन किया गया था. इसके बाद विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव के माध्‍यम से स्‍थानीय विधायक तेजपाल सिंह नागर से नवरात्रों के दौरान समस्‍या के सामाधान के लिए अनुरोध किया गया था. विधायक ने समस्‍या के जल्‍द समाधान का आश्‍वासन दिया था. हाल ही में गुलशन बलिना प्रोजेक्‍ट के होम बायर्स के धरना प्रदर्शन की खबर सुनकर विधायक ने पीड़ित पक्ष से सम्‍पर्क किया. उन्‍होंने जल्‍द ही बिल्‍डर, होम बायर्स और प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच वार्ता कराकर मामले के समाधान का आश्‍वासन दिया गया था. विधायक के प्रयासों से ही तीनों पक्षों की एक साथ वार्ता संभव हो सकी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.