ETV Bharat / state

Delhi University: कॉम्पिटेंसी एन्हांसमेंट स्कीम 2023-24 के तहत पंजीकरण शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया - du latest news

दिल्ली विश्वविद्यालय में कॉम्पिटेंसी एन्हांसमेंट स्कीम 2023-24 के तहत पंजीकरण शुरू हो गया है. उम्मीदवार लिंक https://ces.du.ac.in/ के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 8:35 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने अप-स्किलिंग, री-स्किलिंग और लाइफ लॉन्ग लर्निंग को सक्षम करने के लिए शताब्दी वर्ष में घोषित कॉम्पिटेंसी एन्हांसमेंट स्कीम (सीईएस) की शुरुआत शैक्षणिक सत्र 2023-24 से कर दी है. सीईएस के तहत पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की इस अनूठी योजना के तहत किसी भी उम्र का व्यक्ति कोई भी पाठ्यक्रम पढ़कर अपने ज्ञान का विस्तार कर सकता है.

डीयू के कुलपति ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय काइंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ लॉन्ग लर्निंग (आईएलएलएल) इस योजना के कार्यान्वयन के लिए नोडल संस्थान होगा. उन्होने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो किसी मौजूदा पाठ्यक्रम के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड और पूर्व-आवश्यकताएं, यदि कोई हो, पूरी करता है, तो सीटों की उपलब्धता के अधीन, उस पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण करवा सकता है.

गैर वरिष्ठ नागरिकों का प्रवेश योग्यता के आधार पर किया जाएगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रवेश योग्यता और उम्र के आधार पर होगा, जहां योग्यता और उम्र को क्रमशः 70% और 30% का महत्व दिया जाएगा. पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या उस पाठ्यक्रम की कक्षा की कुल क्षमता का अधिकतम 10% या 6 सीटें होगी. उन्होंने बताया कि किसी पाठ्यक्रम में सीईएस के तहत इन सीटों को अतिरिक्त माना जाएगा.

योजना का क्या है उद्देश्य: कुलपति ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य उद्यमियों के व्यवसाय को बढ़ाना, प्रबंधकीय कौशल में सुधार करना, शैक्षिक सपनों को पूरा करना, वरिष्ठ नागरिकों को सशक्त बनाना, कारीगर कौशल को उन्नत करना, विद्यार्थियों के साथ सीखने के माध्यम से आत्मविश्वास का निर्माण करना, विश्वविद्यालय के संसाधनों का उपयोग करना, विद्यार्थी गतिशीलता को बढ़ावा देना और समाज के अनुकूलन के लिए व्यावसायिक आवश्यकताओं के सक्षम बनाना है.

इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ लॉन्ग लर्निंग के निदेशक प्रो. संजोय रॉय ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति पात्रता मानदंड, सीटों की संख्या, पंजीकरण, शुल्क संरचना और अन्य विवरणों के लिए सीईएस ब्रोशर (https://illl.du.ac.in/ces2023.html) को देखें.

पंजीकरण के लिए क्या करें क्या न करें: सीईएस 2023 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र उम्मीदवार लिंक (https://ces.du.ac.in/) के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं. अंतिम तिथि आज से 30 दिन तक होगी. उम्मीदवारों की मेरिट सूची पंजीकरण की नियत तिथि के 7 दिनों के भीतर जारी की जाएगी. सीईएस ब्रोशर दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट: https://admission.uod.ac.in/?Competence-Enhancement-Scheme या https://ces.du.ac.in/ और ILLL वेबसाइट: https://illl.du.ac.in/ces2023.html पर उपलब्ध है.

अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें: इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ लोंग लर्निंग के कार्यालय से सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं. प्रवेश के लिए ईमेल आईडी: ces@illl.du.ac.in है.

ये भी पढ़ें: Delhi University: इस सप्ताह से स्नातक में दाखिले का दूसरा चरण, जानें क्या करें क्या न करें

ये भी पढ़ें: DU Admission 2023: स्नातक में दाखिले का दूसरा चरण, छात्र रखें इन बातों का ख्याल

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने अप-स्किलिंग, री-स्किलिंग और लाइफ लॉन्ग लर्निंग को सक्षम करने के लिए शताब्दी वर्ष में घोषित कॉम्पिटेंसी एन्हांसमेंट स्कीम (सीईएस) की शुरुआत शैक्षणिक सत्र 2023-24 से कर दी है. सीईएस के तहत पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की इस अनूठी योजना के तहत किसी भी उम्र का व्यक्ति कोई भी पाठ्यक्रम पढ़कर अपने ज्ञान का विस्तार कर सकता है.

डीयू के कुलपति ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय काइंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ लॉन्ग लर्निंग (आईएलएलएल) इस योजना के कार्यान्वयन के लिए नोडल संस्थान होगा. उन्होने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो किसी मौजूदा पाठ्यक्रम के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड और पूर्व-आवश्यकताएं, यदि कोई हो, पूरी करता है, तो सीटों की उपलब्धता के अधीन, उस पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण करवा सकता है.

गैर वरिष्ठ नागरिकों का प्रवेश योग्यता के आधार पर किया जाएगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रवेश योग्यता और उम्र के आधार पर होगा, जहां योग्यता और उम्र को क्रमशः 70% और 30% का महत्व दिया जाएगा. पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या उस पाठ्यक्रम की कक्षा की कुल क्षमता का अधिकतम 10% या 6 सीटें होगी. उन्होंने बताया कि किसी पाठ्यक्रम में सीईएस के तहत इन सीटों को अतिरिक्त माना जाएगा.

योजना का क्या है उद्देश्य: कुलपति ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य उद्यमियों के व्यवसाय को बढ़ाना, प्रबंधकीय कौशल में सुधार करना, शैक्षिक सपनों को पूरा करना, वरिष्ठ नागरिकों को सशक्त बनाना, कारीगर कौशल को उन्नत करना, विद्यार्थियों के साथ सीखने के माध्यम से आत्मविश्वास का निर्माण करना, विश्वविद्यालय के संसाधनों का उपयोग करना, विद्यार्थी गतिशीलता को बढ़ावा देना और समाज के अनुकूलन के लिए व्यावसायिक आवश्यकताओं के सक्षम बनाना है.

इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ लॉन्ग लर्निंग के निदेशक प्रो. संजोय रॉय ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति पात्रता मानदंड, सीटों की संख्या, पंजीकरण, शुल्क संरचना और अन्य विवरणों के लिए सीईएस ब्रोशर (https://illl.du.ac.in/ces2023.html) को देखें.

पंजीकरण के लिए क्या करें क्या न करें: सीईएस 2023 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र उम्मीदवार लिंक (https://ces.du.ac.in/) के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं. अंतिम तिथि आज से 30 दिन तक होगी. उम्मीदवारों की मेरिट सूची पंजीकरण की नियत तिथि के 7 दिनों के भीतर जारी की जाएगी. सीईएस ब्रोशर दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट: https://admission.uod.ac.in/?Competence-Enhancement-Scheme या https://ces.du.ac.in/ और ILLL वेबसाइट: https://illl.du.ac.in/ces2023.html पर उपलब्ध है.

अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें: इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ लोंग लर्निंग के कार्यालय से सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं. प्रवेश के लिए ईमेल आईडी: ces@illl.du.ac.in है.

ये भी पढ़ें: Delhi University: इस सप्ताह से स्नातक में दाखिले का दूसरा चरण, जानें क्या करें क्या न करें

ये भी पढ़ें: DU Admission 2023: स्नातक में दाखिले का दूसरा चरण, छात्र रखें इन बातों का ख्याल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.