नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों को लेबर कार्ड बनवाए जाने की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में 11 निर्माण मजदूर रजिस्ट्रेशन कैंप लगाएं हैं. जो मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद विधान सभा में भी 'निर्माण मजदूर रजिस्ट्रेशन कैंप' लगाया गया है.
अलग-अलग विधानसभाओं में लगाए जा रहे कैंप
तुगलकाबाद विधान सभा के तुगलकाबाद गांव में पहले 3 दिन यह रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया. अब तेखंड गांव में लगाया जा रहा है. विधानसभा में इस काम को लीड कर रहे अधिकारी मोहम्मद हबीब ने बताया कि हम विधानसभा के अलग-अलग इलाकों में जाकर यह कैंप लगा रहे हैं. जिससे कि सभी मजदूरों पर रजिस्ट्रेशन किया जा सके. उन्होंने बताया कि इस लेबर कार्ड के जरिए मजदूरों को ना केवल आर्थिक रूप से, बल्कि कामकाज में भी सहायता दी जाएगी. मजदूरों को इससे लगभग 18 फायदे मिलेंगे.
रजिस्ट्रेशन कैंप पर पहुंच रहे मजदूर
जानकारी मिलने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए मजदूर पहुंच रहे हैं. मजदूरों ने बताया कि उन्हें अन्य मजदूर और टीवी के जरिए इसकी जानकारी मिली है. मजदूरों ने कहा कि लेबर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद बेटी की शादी और बच्चों की पढ़ाई समेत कई चीजों के लिए सरकार मदद करेगी. इसीलिए हम यहां पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आए हैं. वहीं कुछ मजदूरों ने कहा कि पहले दिन टोकन के लिए आना पड़ रहा है, फिर अगले दिन रजिस्ट्रेशन के लिए काफी चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.
सितंबर तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
फिलहाल निर्माण मजदूर रजिस्ट्रेशन कैंप की शुरुआत 24 अगस्त से की गई है, जो 11 सितंबर तक चलेगी. प्रत्येक विधानसभा के अलग-अलग इलाकों में 2 से 3 दिन तक एक बारी बारी से लग रहे हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए मजदूरों से आधार कार्ड, बैंक फोटोकॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज लिए जा रहे हैं. इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा. इसके साथ ही निर्माण कार्य से जुड़े मजदूर इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, जिसमें बढ़ई, बेलदार, घर/मकान बनाने वाले मजदूर आदि शामिल है.