ETV Bharat / state

Delhi Services Act: एलजी के पास ही रहेगी अंतिम निर्णय की शक्ति, पढ़िये क्या कहती हैं पार्टियां...

दिल्ली सेवा विधेयक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी मिलते ही सर्विसेज को लेकर अंतिम फैसला लेने की शक्ति उप राज्यपाल (एलजी) के पास केंद्रित आ गई है. इस कानून के तहत अब अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार के साथ ही कई अन्य अधिकार उपराज्यपाल के पास आ गया है. दिल्ली बीजेपी ने इसका स्वागत किया है. आइए जानते हैं इस कानून से दिल्ली में क्या बदलाव होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 1:34 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 4:01 PM IST

नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों से पास दिल्ली सर्विस बिल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर करते ही ब्यूरोक्रेसी एलजी के अधीन हो गई है. दिल्ली का राजकाज चलाने के लिए नया कानून बन गया है. इसका दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने स्वागत किया है. आम आदमी पार्टी या कांग्रेस की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

दिल्ली सरकार के प्रशासनिक फैसलों में बदलाव
दिल्ली सरकार के पूर्व मुख्य सचिव ओमेश सहलग बताते हैं कि इस कानून के बनने के बाद दिल्ली सरकार में प्रशासनिक फैसलों को लेकर बड़ा बदलाव नजर आएगा. दिल्ली की चुनी हुई सरकार को फैसला लेने का अधिकार तो होगा, लेकिन उस पर अंतिम मंजूरी उपराज्यपाल की होगी. अधिकारियों के तबादले से लेकर उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई पर नए कानून के मुताबिक सिविल सर्विसेज प्राधिकरण फैसला करेगा. वहीं, अब विधानसभा सत्र बुलाने के लिए भी सरकार को उपराज्यपाल की मंजूरी लेनी होगी.

नए कानून के अनुसार दिल्ली सरकार में अधिकारियों की तैनाती से लेकर तबादले और उन पर किसी भी तरह की सतर्कता जांच और अनुशासनात्मक कार्रवाई का फैसला इस कानून के तहत राष्ट्रीय राजधानी सिविल सर्विसेज प्राधिकरण करेगा. तीन सदस्यों वाली इस समिति के चेयरमैन मुख्यमंत्री होंगे. दो अन्य सदस्य मुख्य सचिव और प्रधान सचिव (गृह विभाग) होंगे. फैसला वोटिंग के आधार पर होगा. मुख्यमंत्री का मत अगर अधिकारियों से अलग होता है तो बहुमत के आधार पर अधिकारियों का फैसला ही मान्य होगा. इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अपनी आपत्ति पहले ही दर्ज कर चुके हैं.

वीरेंद्र सचदेवा ने किया स्वागत
वीरेंद्र सचदेवा ने किया स्वागत

इस कानून के बन जाने से अब सरकार के मंत्री का कोई फैसला अगर सेक्रेटरी को नियमानुसार नहीं लगता है तो वह आपत्ति जताकर उसे बारे में मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल को अपनी रिपोर्ट भेज सकते हैं और फाइल को रोक सकते हैं. इस तरह नए कानून बन जाने के बाद दिल्ली विधानसभा सत्र बुलाने के लिए भी अब उपराज्यपाल की मंजूरी लेनी होगी. सरकार को अपने सभी फैसलों के लिए उपराज्यपाल से मंजूरी लेना अब अनिवार्य होगा.

delhi news
GFX ETV Bharat

क्या कहते हैं संविधान विशेषज्ञ
संविधान विशेषज्ञ एस के शर्मा का कहना है कि दिल्ली में हमेशा से पुलिस, कानून व्यवस्था, जमीन और सेवा विभाग उपराज्यपाल के अधिकार क्षेत्र में रहा है. मुख्यमंत्री यहां सिर्फ जनता के मुद्दे उठाने और उनकी बात कहने के लिए हैं. प्रशासन हमेशा राष्ट्रपति के तहत काम करता है. 19 मई को केंद्र सरकार द्वारा जारी अध्यादेश अब कानून बन गया है. पहले सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार ने अध्यादेश को चुनौती दी थी, अब अगर दिल्ली सरकार इस कानून को चुनौती देगी तो उसे संशोधित कानून को चुनौती देना होगा.

  • बधाई दिल्ली !!!

    केजरीवाल के लूट और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने वाला दिल्ली सेवा बिल को राष्ट्रपति जी की मंज़ूरी मिल गई

    अब नहीं बंद कमरों में पीटे जाएँगे IAS अधिकारी

    अब नहीं छिपायी जायेंगी घोटालों की फ़ाइलें

    अब नहीं सताये जाएँगे ईमानदार अफ़सर pic.twitter.com/SH5n4RSGg3

    — Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि बधाई दिल्ली ! केजरीवाल के लूट और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने वाला दिल्ली सेवा बिल को राष्ट्रपति जी की मंजूरी मिल गई है. अब बंद कमरों में नहीं पीटे जाएंगे आईएस अधिकारी, अब नहीं छिपायी जायेंगी घोटालों की फाइलें, अब नहीं सताये जाएंगे ईमानदार अफसर..

ये भी पढे़ंः

Delhi Service Bill: दिल्ली सेवा विधेयक बना कानून, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

राज्यसभा से निलंबित होने के बाद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर बदला अपना प्रोफाइल, लिखा- सस्पेंडेड एमपी

नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों से पास दिल्ली सर्विस बिल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर करते ही ब्यूरोक्रेसी एलजी के अधीन हो गई है. दिल्ली का राजकाज चलाने के लिए नया कानून बन गया है. इसका दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने स्वागत किया है. आम आदमी पार्टी या कांग्रेस की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

दिल्ली सरकार के प्रशासनिक फैसलों में बदलाव
दिल्ली सरकार के पूर्व मुख्य सचिव ओमेश सहलग बताते हैं कि इस कानून के बनने के बाद दिल्ली सरकार में प्रशासनिक फैसलों को लेकर बड़ा बदलाव नजर आएगा. दिल्ली की चुनी हुई सरकार को फैसला लेने का अधिकार तो होगा, लेकिन उस पर अंतिम मंजूरी उपराज्यपाल की होगी. अधिकारियों के तबादले से लेकर उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई पर नए कानून के मुताबिक सिविल सर्विसेज प्राधिकरण फैसला करेगा. वहीं, अब विधानसभा सत्र बुलाने के लिए भी सरकार को उपराज्यपाल की मंजूरी लेनी होगी.

नए कानून के अनुसार दिल्ली सरकार में अधिकारियों की तैनाती से लेकर तबादले और उन पर किसी भी तरह की सतर्कता जांच और अनुशासनात्मक कार्रवाई का फैसला इस कानून के तहत राष्ट्रीय राजधानी सिविल सर्विसेज प्राधिकरण करेगा. तीन सदस्यों वाली इस समिति के चेयरमैन मुख्यमंत्री होंगे. दो अन्य सदस्य मुख्य सचिव और प्रधान सचिव (गृह विभाग) होंगे. फैसला वोटिंग के आधार पर होगा. मुख्यमंत्री का मत अगर अधिकारियों से अलग होता है तो बहुमत के आधार पर अधिकारियों का फैसला ही मान्य होगा. इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अपनी आपत्ति पहले ही दर्ज कर चुके हैं.

वीरेंद्र सचदेवा ने किया स्वागत
वीरेंद्र सचदेवा ने किया स्वागत

इस कानून के बन जाने से अब सरकार के मंत्री का कोई फैसला अगर सेक्रेटरी को नियमानुसार नहीं लगता है तो वह आपत्ति जताकर उसे बारे में मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल को अपनी रिपोर्ट भेज सकते हैं और फाइल को रोक सकते हैं. इस तरह नए कानून बन जाने के बाद दिल्ली विधानसभा सत्र बुलाने के लिए भी अब उपराज्यपाल की मंजूरी लेनी होगी. सरकार को अपने सभी फैसलों के लिए उपराज्यपाल से मंजूरी लेना अब अनिवार्य होगा.

delhi news
GFX ETV Bharat

क्या कहते हैं संविधान विशेषज्ञ
संविधान विशेषज्ञ एस के शर्मा का कहना है कि दिल्ली में हमेशा से पुलिस, कानून व्यवस्था, जमीन और सेवा विभाग उपराज्यपाल के अधिकार क्षेत्र में रहा है. मुख्यमंत्री यहां सिर्फ जनता के मुद्दे उठाने और उनकी बात कहने के लिए हैं. प्रशासन हमेशा राष्ट्रपति के तहत काम करता है. 19 मई को केंद्र सरकार द्वारा जारी अध्यादेश अब कानून बन गया है. पहले सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार ने अध्यादेश को चुनौती दी थी, अब अगर दिल्ली सरकार इस कानून को चुनौती देगी तो उसे संशोधित कानून को चुनौती देना होगा.

  • बधाई दिल्ली !!!

    केजरीवाल के लूट और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने वाला दिल्ली सेवा बिल को राष्ट्रपति जी की मंज़ूरी मिल गई

    अब नहीं बंद कमरों में पीटे जाएँगे IAS अधिकारी

    अब नहीं छिपायी जायेंगी घोटालों की फ़ाइलें

    अब नहीं सताये जाएँगे ईमानदार अफ़सर pic.twitter.com/SH5n4RSGg3

    — Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि बधाई दिल्ली ! केजरीवाल के लूट और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने वाला दिल्ली सेवा बिल को राष्ट्रपति जी की मंजूरी मिल गई है. अब बंद कमरों में नहीं पीटे जाएंगे आईएस अधिकारी, अब नहीं छिपायी जायेंगी घोटालों की फाइलें, अब नहीं सताये जाएंगे ईमानदार अफसर..

ये भी पढे़ंः

Delhi Service Bill: दिल्ली सेवा विधेयक बना कानून, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

राज्यसभा से निलंबित होने के बाद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर बदला अपना प्रोफाइल, लिखा- सस्पेंडेड एमपी

Last Updated : Aug 12, 2023, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.