नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रेव पार्टी आयोजित करने वाले शख्स अपने ग्राहकों को बुलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं. यहां पर ग्राहकों को पार्टी की तारीख से लेकर डीजे तक की जानकारी दी जाती है, लेकिन जगह का नाम अंत तक नहीं खोला जाता. पार्टी से दो या तीन घंटे पहले ही पार्टी की जगह बताई जाती है.
ये खुलासा कनॉट प्लेस के नामी होटल में आयोजित रेव पार्टी में एक्साइज विभाग द्वारा की गई छापेमारी से हुआ है. जानकारी के अनुसार पार्टी आयोजित करने वाले कई ग्रुप हैं, जो फेसबुक समेत अनेक सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. यह ग्रुप राजधानी के विभिन्न पांच सितारा होटलों एवं फार्म हाउस में रेव पार्टी आयोजित करते हैं.
ऐसे दी जाती है सबको जानकारी
इस तरह की पार्टियों के लिए वो खास थीम रखते हैं और किसी नामी डीजे को बुलाते हैं. इस पार्टी की तारीख तय करने के बाद उसे रेव पार्टी के शौकीन लोगों के बीच में फैलाया जाता है. रेव पार्टी के लिए जब पार्टी का संदेश एक शख्स को मिलता है तो वो आगे अन्य साथियों को पार्टी की जानकारी देते चले जाते हैं.
कोड के माध्यम से होता है प्रचार
एक्साइज विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वह कोड में इस पार्टी का प्रचार करते हैं. आम लोग इसके बारे में समझ ही नहीं पाते हैं. रेव पार्टी आयोजित करने वालों का यह मकसद नहीं होता कि वह नए लोगों को बुलाए. यह काम उनके लिए पुराने ग्राहक ही करते हैं.
इसलिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल केवल उन तक पार्टी की थीम, डीजे, तारीख आदि बताने के लिए किया जाता है. सोशल मीडिया पर डाले गए कोड को भी पार्टी में शामिल होने वाले लोग ही समझ पाते हैं. इन पार्टियों में बड़ी संख्या में विदेशी लोग भी शामिल होते हैं.
पांच सितारा होटल में पड़ा छापा
हाल ही में कनॉट प्लेस स्थित एक पांच सितारा होटल पर एक्साइज ने छापा मारा, जहां यह पार्टी बेसमेंट में आयोजित की गई थी. पार्किंग वाली जगह पर नशे, गाने और नाच का कॉकटेल चल रहा था. यहां से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई. इस तरह की अवैध पार्टी को लेकर होटल प्रशासन को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है.
शराब से ड्रग्स तक होती है मुहैया
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस तरह की पार्टी में शराब से लेकर ड्रग्स तक मुहैया कराया जाता है. लेकिन यह सुविधा सबके लिए नहीं होती. पार्टी में जाने के लिए बाहर मौजूद बाउंसर उस शख्स को देखते हैं जो अंदर जाना चाहता है.
अगर वह पार्टी में जाने वाला नहीं लगता तो उसे एंट्री नहीं दी जाती. अंदर जाने वाले नए लोगों को केवल शराब और बीयर ही परोसी जाती है. लेकिन इस ग्रुप की कई पार्टियों में शामिल हो चुके लोगों को ड्रग्स भी दिया जाता है.