नई दिल्ली: राजधानी में पीने के पानी की खराब क्वालिटी को लेकर सियासत जारी है. एक तरफ जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर जनता में डर फैलाने का आरोप लगाया. वहीं रामविलास पासवान ने भी ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल को जवाब दिया. रामविलास पासवान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी मुझे गाली देने की बजाए, दिल्ली की जनता के लिए स्वच्छ और शुद्ध पानी की व्यवस्था तत्काल करें.
-
“@ArvindKejriwal जी मुझे गाली देने की बजायें दिल्ली की जनता के लिए स्वच्छ और शुद्ध पानी की व्यवस्था तत्काल करे।”
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) November 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">“@ArvindKejriwal जी मुझे गाली देने की बजायें दिल्ली की जनता के लिए स्वच्छ और शुद्ध पानी की व्यवस्था तत्काल करे।”
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) November 22, 2019“@ArvindKejriwal जी मुझे गाली देने की बजायें दिल्ली की जनता के लिए स्वच्छ और शुद्ध पानी की व्यवस्था तत्काल करे।”
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) November 22, 2019
रामविलास पासवान ने किया ट्वीट
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में रामविलास पासवान ने कहा कि मैं सिर्फ़ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा लगाये आरोप का जवाब दूंगा, बाकी आम आदमी पार्टी के नेता क्या बोलते हैं, उस पर मैं ध्यान नहीं देता.
-
मैं सिर्फ़ मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी के द्वारा लगाये आरोप का जवाब दूँगा। बाकी @AamAadmiParty के नेता क्या बोलते है, उस पर मैं ध्यान नहीं देता।
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) November 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं सिर्फ़ मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी के द्वारा लगाये आरोप का जवाब दूँगा। बाकी @AamAadmiParty के नेता क्या बोलते है, उस पर मैं ध्यान नहीं देता।
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) November 22, 2019मैं सिर्फ़ मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी के द्वारा लगाये आरोप का जवाब दूँगा। बाकी @AamAadmiParty के नेता क्या बोलते है, उस पर मैं ध्यान नहीं देता।
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) November 22, 2019
केजरीवाल ने किया था ये ट्वीट
बता दें कि गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कहा था कि सत्ता का ऐसा दुरुपयोग देख कर बहुत दुख होता है. अपने ही पार्टी के पदाधिकारी के घर से पानी का सैंपल ले कर आपने पूरी दिल्ली की जनता में डर फैला कर बहुत गलत किया है रामविलास पासवान जी. इस तरह की हरकत एक संवैधानिक पद पर बैठे मंत्री को शोभा नहीं देता.