नई दिल्ली: 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश भर के धार्मिक स्थलों पर तैयारी चल रही हैं. दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक बिरला मंदिर में भी 22 जनवरी को खास आयोजन होगा. देश की राजधानी दिल्ली के हनुमान मंदिर, झंडेवालन मंदिर, छतरपुर मंदिर समेत कई धार्मिक स्थान पर भी तैयारी चल रही है. लक्ष्मी नारायण बिरला मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य अवधेश कुमार पांडे ने बताया कि 22 जनवरी का दिन सभी सनातनियों के लिए ऐतिहासिक दिन होने वाला है. देश और दुनिया में राम का नाम गूंजेगा.
आचार्य अवधेश कुमार पांडे ने कहा कि 22 जनवरी को लक्ष्मी नारायण बिरला मंदिर में भी दो दिन का विशेष कार्यक्रम रखा गया है. 21 जनवरी को भगवान श्री राम के नाम का भजन संकीर्तन होगा. साथ ही 22 जनवरी को भजन संकीर्तन के साथ दोपहर के समय सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा. सुंदरकांड का पाठ करने से सकारात्मक परिणाम मिलते हैं. सुन्दरकाण्ड में हनुमान जी द्वारा किये गये महान कार्यों का वर्णन है. रामायण पाठ में सुन्दरकाण्ड के पाठ का विशेष महत्व है. सुंदरकाण्ड में हनुमानजी का लंका प्रस्थान, दहन और लंका से वापसी तक के घटनाक्रम आते हैं.
21 जनवरी से 22 जनवरी तक 2 दिन का कार्यक्रम होगा. इस दौरान दीपोत्सव और दीप माला का कार्यक्रम भी होगा. इसके साथ शाम को प्रसाद बनेगा और भक्तों में बांटा जाएगा. आचार्य ने कहा कि हमारे लिए यह दीपावली से काम नहीं है. पूरे मंदिर को रोशनी से सजाया जाएगा. नया काम करने पर दीपक जरूर जलाया जाता है. प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा वाला दिन नए युग की शुरुआत होने जा रही है और इस दिन मंदिर में दिवाली मनाई जाएगी.