ETV Bharat / state

सरकार बातचीत के लिए तैयार तो उसमें शामिल होगी किसान यूनियन: राकेश टिकैत - दिल्ली किसान गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर सरकार वार्ता के लिए किसानों को बुलाती है तो किसान यूनियन उसमें सकारात्मक रूप से शामिल होंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि 3 कृषि कानून की वापसी तक गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहेगा.

Rakesh Tikait said that if government will talk then bku join
हम सरकार को झुकाना नहीं चाहते हैं
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 2:03 PM IST

नई दिल्ली: ईटीवी भारत से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को आसपास के जिलों से आए किसानों का सहयोग मिल रहा है. पुलिस लाख हमें दबाना चाहे लेकिन हम कृषि कानून को वापस करवाए बिना यहां से घर नहीं जाएंगे.

हम सरकार को झुकाना नहीं चाहते हैं
वार्ता के लिए हैं तैयार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात में किसानों का जिक्र किए जाने संबंधी सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि हम सरकार को झुकाना नहीं चाहते हैं. हम सरकार पर दबाव नहीं बनाना चाहते हैं. हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे हैं और अगर सरकार हमें वार्ता के लिए बुलाती है तो हम उस में सकारात्मक रूप से शामिल होंगे और अपनी बात रखेंगे.

गांव से आ रहा राशन पानी


राकेश टिकैत ने कहा कि अभी के समय अगल-बगल के गांव से राशन पानी आ रहा है. यह पानी किसानों के घर का है. सरकार ने हमारे पानी की सप्लाई को रुकवा दिया था. जिसके बाद हजारों की संख्या में किसान अपने घरों से पानी लेकर आ रहे हैं. जो पानी यहां पर बच रहा है उसे हम अगल बगल के नदी में प्रवाहित कर रहे हैं क्योंकि किसानों घर के पानी को हम बर्बाद नहीं कर सकते.

ये भी पढ़ें:-राजस्थान के किसान नेता रामपाल जाट को पुलिस ने छोड़ा, राजघाट से हिरासत में लिया था

शांतिपूर्ण तरीके से हमारा प्रदर्शन चल रहा है और आने वाले दिनों में भी चलता रहेगा.

नई दिल्ली: ईटीवी भारत से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को आसपास के जिलों से आए किसानों का सहयोग मिल रहा है. पुलिस लाख हमें दबाना चाहे लेकिन हम कृषि कानून को वापस करवाए बिना यहां से घर नहीं जाएंगे.

हम सरकार को झुकाना नहीं चाहते हैं
वार्ता के लिए हैं तैयार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात में किसानों का जिक्र किए जाने संबंधी सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि हम सरकार को झुकाना नहीं चाहते हैं. हम सरकार पर दबाव नहीं बनाना चाहते हैं. हम शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे हैं और अगर सरकार हमें वार्ता के लिए बुलाती है तो हम उस में सकारात्मक रूप से शामिल होंगे और अपनी बात रखेंगे.

गांव से आ रहा राशन पानी


राकेश टिकैत ने कहा कि अभी के समय अगल-बगल के गांव से राशन पानी आ रहा है. यह पानी किसानों के घर का है. सरकार ने हमारे पानी की सप्लाई को रुकवा दिया था. जिसके बाद हजारों की संख्या में किसान अपने घरों से पानी लेकर आ रहे हैं. जो पानी यहां पर बच रहा है उसे हम अगल बगल के नदी में प्रवाहित कर रहे हैं क्योंकि किसानों घर के पानी को हम बर्बाद नहीं कर सकते.

ये भी पढ़ें:-राजस्थान के किसान नेता रामपाल जाट को पुलिस ने छोड़ा, राजघाट से हिरासत में लिया था

शांतिपूर्ण तरीके से हमारा प्रदर्शन चल रहा है और आने वाले दिनों में भी चलता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.