ETV Bharat / state

Gandhi Jayanti: राकेश टिकैत के संगठन का आह्वान, सोमवार सुबह गाजीपुर बॉर्डर पर जुटेंगे किसान

भारतीय किसान यूनियन की तरफ से सोमवार को गाजीपुर बॉर्डर पर सुबह दस बजे हवन करने की घोषणा की है. बीते चार वर्षों से प्रत्येक वर्ष भारतीय किसान यूनियन की तरफ से गाजीपुर बॉर्डर पर हवन और यज्ञ किया जाता है.

delhi news
राकेश टिकैत के संगठन का आह्वान
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2023, 7:42 PM IST

नई दिल्ली: महात्मा गांधी की जयंती के दिन दिल्ली यूपी बॉर्डर यानी की गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में किसान जुटेंगे. भारतीय किसान यूनियन की तरफ से सोमवार को गाजीपुर बॉर्डर पर सुबह 10 बजे हवन करने की घोषणा की गई है. बीते चार वर्षों से प्रत्येक वर्ष भारतीय किसान यूनियन की तरफ से गाजीपुर बॉर्डर पर हवन और यज्ञ किया जाता है.

किसान क्रांति यात्रा 2018 की वर्षगांठ पर भारतीय किसान यूनियन की ओर से यूपी गेट पर यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. बीते वर्षों के दौरान दो अक्टूबर को गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, समेत आसपास के जनपदों के किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंचते रहे हैं. किसान आंदोलन के दौरान भी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर को किसान क्रांति गेट संबोधित करते आए हैं. ऐसे में किसानों के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम गाजीपुर बॉर्डर पर किए हैं.

भारतीय किसान यूनियन के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह के मुताबिक, सोमवार 2 अक्टूबर सुबह 10 बजे किसान क्रांति गेट (गाजीपुर बोर्डर) पर पहुंचेंगे. प्रत्येक वर्ष की तरह भाकियू किसान क्रांति गेट पर हवन करेगी. दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती भी है.

इसी दिन 2 अक्टूबर को ही 2018 में किसान क्रांति यात्रा हरिद्वार से चलकर गांधी जी की समाधि दिल्ली जानी थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने किसानों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार करते हुए लाठी चार्ज, अश्रु गैस गोले आदि का प्रयोग किया था. सर्वसम्मति से उसी दिन घोषणा की गई थी और गाजीपुर बॉर्डर का नाम बदलकर किसान क्रांति गेट रख दिया गया. तभी से इस दिन को याद करने के लिए, किसान हवन आदि प्रोग्राम करते हैं.

ये भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को शोर की जमीन का मुआवजा मिलना किसानों की जीत - राकेश टिकैत

ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन को नौ महीने पूरे, गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने किया हवन और यज्ञ

नई दिल्ली: महात्मा गांधी की जयंती के दिन दिल्ली यूपी बॉर्डर यानी की गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में किसान जुटेंगे. भारतीय किसान यूनियन की तरफ से सोमवार को गाजीपुर बॉर्डर पर सुबह 10 बजे हवन करने की घोषणा की गई है. बीते चार वर्षों से प्रत्येक वर्ष भारतीय किसान यूनियन की तरफ से गाजीपुर बॉर्डर पर हवन और यज्ञ किया जाता है.

किसान क्रांति यात्रा 2018 की वर्षगांठ पर भारतीय किसान यूनियन की ओर से यूपी गेट पर यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. बीते वर्षों के दौरान दो अक्टूबर को गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, समेत आसपास के जनपदों के किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंचते रहे हैं. किसान आंदोलन के दौरान भी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर को किसान क्रांति गेट संबोधित करते आए हैं. ऐसे में किसानों के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम गाजीपुर बॉर्डर पर किए हैं.

भारतीय किसान यूनियन के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह के मुताबिक, सोमवार 2 अक्टूबर सुबह 10 बजे किसान क्रांति गेट (गाजीपुर बोर्डर) पर पहुंचेंगे. प्रत्येक वर्ष की तरह भाकियू किसान क्रांति गेट पर हवन करेगी. दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती भी है.

इसी दिन 2 अक्टूबर को ही 2018 में किसान क्रांति यात्रा हरिद्वार से चलकर गांधी जी की समाधि दिल्ली जानी थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने किसानों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार करते हुए लाठी चार्ज, अश्रु गैस गोले आदि का प्रयोग किया था. सर्वसम्मति से उसी दिन घोषणा की गई थी और गाजीपुर बॉर्डर का नाम बदलकर किसान क्रांति गेट रख दिया गया. तभी से इस दिन को याद करने के लिए, किसान हवन आदि प्रोग्राम करते हैं.

ये भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को शोर की जमीन का मुआवजा मिलना किसानों की जीत - राकेश टिकैत

ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन को नौ महीने पूरे, गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने किया हवन और यज्ञ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.