ETV Bharat / state

क्या योगी को हटाने का साहस बीजेपी में है: संजय सिंह - kejariwal

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है और केन्द्रीय नेतृत्व के आगे सरकार की पूरी नाकामी सामने आ चुकी है. उन्होंने सवाल किया कि क्या भाजपा में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाने का साहस है?

rajya sabha member sanjay singh commented on bjp in lucknow
संजय सिंह
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 10:38 PM IST

नई दिल्ली/लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा की जा रही समीक्षा में यह स्पष्ट हो चुका है कि योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है. उन्होंने सवाल किया कि क्या भाजपा में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाने का साहस है?


सत्ता के गलियारे में है समीक्षा की चर्चा
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि इन दिनों सत्ता के गलियारे में इस समीक्षा की ही चर्चा है. सप्ताह भर से समीक्षाओं का दौर चल रहा है. संघ के एक बड़े नेता के बाद अब संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी आए हैं. केन्द्रीय नेतृत्व के आगे सरकार की पूरी नाकामी सामने आ चुकी है. नेतृत्व अब जान चुका है कि योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है.

ये भी पढ़ें-कोरोना मरीजों के लिए AAP सांसद ने चलवाए 10 ऑटो, बुक करने के लिए नंबर जारी


भ्रष्टाचार में व्यस्त योगी सरकार का सच अब केंद्रीय नेतृत्व के सामने
संजय सिंह ने कहा कि कोरोना की महामारी के दौरान भ्रष्टाचार में व्यस्त होकर प्रदेश की जनता को अनाथ छोड़ने वाले सीएम का सच उनका नेतृत्व भी जान चुका है. योगी के यूपी मॉडल की पोल उनके नेताओं की समीक्षा में खुल चुकी है. लेकिन, क्या हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करने वाली बीजेपी के पास मुख्यमंत्री पर कोई कार्रवाई करने की ताकत है.

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में योगी को हटाने का साहस नहीं
संजय सिंह ने कहा कि नफरत की सियासत के सिद्धहस्त नेता पर बांटने की राजनीति करने वाली भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भला कैसे कोई कार्रवाई करने का साहस जुटा पाएगा, यह देखना होगा. संजय सिंह ने सूबे के सियासी हालात पर एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि "आदित्यनाथ जी के कार्यों की समीक्षा कर रहा है. मंत्रियों, विधायकों से योगी जी की रिपोर्ट मांगी जा रही है. केन्द्रीय नेतृत्व भी मानता है कि कोरोना काल में जनता को अनाथ छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें-'मैं यूपी का सबसे बड़ा अपराधी बोल रहा हूं', जानिए ऐसा क्यों बोले पूर्व IAS

नई दिल्ली/लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा की जा रही समीक्षा में यह स्पष्ट हो चुका है कि योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है. उन्होंने सवाल किया कि क्या भाजपा में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाने का साहस है?


सत्ता के गलियारे में है समीक्षा की चर्चा
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि इन दिनों सत्ता के गलियारे में इस समीक्षा की ही चर्चा है. सप्ताह भर से समीक्षाओं का दौर चल रहा है. संघ के एक बड़े नेता के बाद अब संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी आए हैं. केन्द्रीय नेतृत्व के आगे सरकार की पूरी नाकामी सामने आ चुकी है. नेतृत्व अब जान चुका है कि योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है.

ये भी पढ़ें-कोरोना मरीजों के लिए AAP सांसद ने चलवाए 10 ऑटो, बुक करने के लिए नंबर जारी


भ्रष्टाचार में व्यस्त योगी सरकार का सच अब केंद्रीय नेतृत्व के सामने
संजय सिंह ने कहा कि कोरोना की महामारी के दौरान भ्रष्टाचार में व्यस्त होकर प्रदेश की जनता को अनाथ छोड़ने वाले सीएम का सच उनका नेतृत्व भी जान चुका है. योगी के यूपी मॉडल की पोल उनके नेताओं की समीक्षा में खुल चुकी है. लेकिन, क्या हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करने वाली बीजेपी के पास मुख्यमंत्री पर कोई कार्रवाई करने की ताकत है.

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में योगी को हटाने का साहस नहीं
संजय सिंह ने कहा कि नफरत की सियासत के सिद्धहस्त नेता पर बांटने की राजनीति करने वाली भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भला कैसे कोई कार्रवाई करने का साहस जुटा पाएगा, यह देखना होगा. संजय सिंह ने सूबे के सियासी हालात पर एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि "आदित्यनाथ जी के कार्यों की समीक्षा कर रहा है. मंत्रियों, विधायकों से योगी जी की रिपोर्ट मांगी जा रही है. केन्द्रीय नेतृत्व भी मानता है कि कोरोना काल में जनता को अनाथ छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें-'मैं यूपी का सबसे बड़ा अपराधी बोल रहा हूं', जानिए ऐसा क्यों बोले पूर्व IAS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.