नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली सरकार लोकलुभावन घोषणाए कर रही हैं. ये कहना है दिल्ली के बीजेपी उपाध्यक्ष राजीव बब्बर का. केजरीवाल सरकार द्वारा बिजली के फिक्स्ड दरों में की गई कटौती को लेकर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत.
राजीव बब्बर ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली को पिछले 5 सालों से धोखा दे रहे हैं. इस बार उन्होंने दिल्ली की जनता को महा धोखा दिया है. उनका कहना है कि रिकॉर्ड के अनुसार केजरीवाल सरकार ने बिजली सस्ती करने के नाम पर दिल्ली की जनता से पिछले साल 5000 करोड़ रुपये लुटे थे, जिसे अब वो हर महीने में 150 करोड़ की सब्सिडी देकर छिपाना चाहते हैं.
'दिल्ली की जनता बेवकूफ नहीं बनेगी'
राजीव बब्बर ने कहा कि इस बार दिल्ली की जनता बेवकूफ नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि मोदी जी के मॉडल के कारण 350 रुपये में मिलने वाले एलईडी बल्ब आज 35 रुपये में हो गए हैं. क्योंकि, मोदी जी कंपनियों के बीच कॉम्पटिशन कराया, जिसके कारण यह बल्ब सस्ता हुआ.
'सरकार बिजली कंपनियों से मिली हुई है'
राजीव बब्बर ने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार बिजली कंपनियों से मिली हुई है. बिजली कंपनियों ने बिजली के रेटो में एक परसेंट की भी छूट नहीं दी है. साथ ही उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या दिल्ली की जनता 200 यूनिट से ज्यादा बिजली यूज नहीं करेगी. क्या उनका विकास किसी और जिम्मे हैं?
'एमसीडी के 11 हजार करोड़ रोक रखे हैं'
वहीं एमसीडी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार लोकल बॉडी को पालने की जिम्मेदारी सरकारों की है, लेकिन केजरीवाल सरकार ने एमसीडी के 11 हजार करोड़ रोक रखे हैं. उनका कहना है कि दिल्ली की जनता इतनी बेवकूफ नहीं है कि सब कुछ लुटा कर थोड़ा पाए.
'चप्पल छोड़ कर भागते हैं विधायक'
राजीव बब्बर ने आगे कहा कि केजरीवाल सरकार को दिल्ली के लिए विकास का मॉडल देना था. केजरीवाल को नई तरह की राजनीति के लिए सत्ता दी गई थी. इनके विधायक सरकारी प्रॉपर्टी का दुरुपयोग कर रहे हैं और जब लोग उनका पीछा करते हैं तो वे चप्पल छोड़ कर भागते हैं. आपके आधे से ज्यादा विधायकों पर केस चल रहा है.