नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. हाल ही में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर सरचार्ज के नाम पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था.
अब इस मामले में कांग्रेस पार्टी सोमवार को सीएम केजरीवाल से मिलने की बात कर रही थी, लेकिन उनका कहना है कि सीएम ने मिलने का वक्त नहीं दिया. जिसके बाद अब पार्टी बुधवार को सीएम से मिलेंगे और जनता के लूटे गए पैसों को वापस कराने की मांग करेंगे.
'6 महीने तक फ्री बिजली दें केजरीवाल'
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने बताया कि पिछले साढ़े चार साल से सीएम केजरीवाल जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं. 24 घंटे बिजली देने के नाम पर उन्होंने लोगों से छलावा किया है. इस बाबत 7,401 करोड़ रुपये जनता से लूटे और उनको बेवकूफ बनाया गया.
इसलिए हम मांग करते हैं कि जो पैसा जनता से लूटा गया है वो उसकी भरपाई जनता को 6 महीने फ्री-बिजली दे कर करे.
शीला दीक्षित के घर हुई मीटिंग
आपको बता दें कि इस बाबत सोमवार को शीला दीक्षित के घर पर एक मीटिंग की गई. जिसमें तीनों कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, हारून यूसुफ और देवेंद्र कुमार मौजूद थे. इस मीटिंग में बिजली समेत अन्य कई मुद्दों पर बातचीत की गई.