नई दिल्ली: दिल्ली वासियों को 22 मार्च से गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग की ओर से अंदेशा जताया गया है कि 22 मार्च से दिल्ली NCR में बूंदाबांदी हो सकती है और यह सिलसिला 24 मार्च तक जारी रहेगा. वहीं जो तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया है, उसमें भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज किए जाने की उम्मीद जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं 22 मार्च को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री दर्ज किए जाने की उम्मीद जताई गई है. जबकि 24 मार्च को दिल्ली में अच्छी बारिश होने का भी अंदेशा जताया गया है, जिससे ना केवल दिल्ली वासियों को पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी के चलते दिन में हो रही गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि मौसम सुहाना भी हो जाएगा.
पढ़ें- मालवीय नगर में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन
राजधानी दिल्ली में जो एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 बना हुआ है उसमें भी बारिश के बाद कुछ गिरावट दर्ज की जा सकती है, रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 2. 5 का स्तर राजधानी में 299 और गुरुग्राम, नोएडा में 300 के पार दर्ज किया गया.