नई दिल्ली : वैसे तो इस वक्त दिल्ली सर्दी की चपेट में है. लेकिन इस मौसम में यहां के लोगों को जहां कोहरे का कहर झेलना पड़ रहा है वहीं चार दिन से बारिश का दौर भी जारी है. इन सबके बीच रात के समय तापमान थोड़ा बढ़ा है लेकिन सूरज के बादलों में छिप जाने की वजह से अधिकतम तापमान में राहत नहीं मिली है.
दिल्ली ही नहीं उसके आसपास के इलाकों में चौथे दिन भी बूंदाबांदी जारी रही. बुधवार की सुबह राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे के दौरान पालम और सफदरजंग इलाके में क्रमशः 9.8 और 1.8 mm बारिश दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें:-जीटीबी अस्पताल में फिर शुरू हो रही ओपीडी सेवा, डेढ़ घंटे खुलेगा डिपार्टमेंट
दिल्ली में शनिवार को ही बारिश की शुरुआत हो गई थी जो रविवार को अपने चरम पर थी.सोमवार और मंगलवार को बारिश में थोड़ी कमी देखने को मिली थी लेकिन बुधवार की सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है. जिस कारण वाहन चालक दिन के उजाले में भी सड़क पर हेडलाइट जलाकर गाड़ी चला रहे है.