ETV Bharat / state

Weather update: दिल्ली में बदला मौसम, शाम होते ही एनसीआर समेत कई इलाकों में हुई तेज बारिश - rain in Delhi

बीते तीन दिनों की गर्मी झेलने के बाद दिल्लीवासी एक बार फिर ठंडी सांसें ले रहे हैं. दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार की शाम होते ही तेज हवा के साथ बारिश होने लगी. दिल्ली में लोग बारिश का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 10:29 PM IST

दिल्ली में शुक्रवार शाम हुई तेज बारिश के बाद का नजारा

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर से मौसम का रूख बदल गया है. दिनभर की उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिल गई है. शुक्रवार को शाम ढलते-ढलते दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने लगी. गुरुवार शाम भी कई इलाकों में बारिश हुई थी, लेकिन शुक्रवार सुबह से लोगों को उमस वाली गर्मी ही झेलनी पड़ रही थी. मौसम विभाग की मानें तो अगस्त का महीना दिल्लीवालों के लिए सुहावना ही रहेगा. पूरे महीने ज्यादा गर्मी ना हो कर हल्की हल्की बारिश होती रहेगी.

बारिश से मिली राहतः तस्वीरें राजधानी दिल्ली के महरौली स्थित बदरपुर रोड की है. बदरपुर में रात करीब 8 बजे बारिश का सिलसिला शुरू हुआ और देर रात तक बारिश होती रही. बारिश में लोग भीगते और मस्ती करते नजर आए. हालांकि, बारिश की वजह से सड़कों पर जाम भी देखने को मिला. दिनभर की उमस भरी गर्मी से दिल्लीवासियों को राहत मिल गई.

मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली में बारिश के आसार जताए थे. मेहरौली, बदरपुर, खानपुर, संगम विहार, लाजपत नगर, मालवीय नगर, साकेत जैसे इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. वैसे बारिश में धीरे धीरे कमी देखने को मिल रही है, लेकिन बारि बारिश के बाद का मौसम काफी सुहावना हो गया है.

राहत के साथ मिला जलजमावः दिल्ली में शुक्रवार देर शाम हुई बारिश के बाद दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन कई इलाकों में जगह-जगह जलभराव की समस्या भी सामने आई. राजधानी दिल्ली के आईएनए मार्केट और सरोजनी नगर मार्केट में सड़कों पर पानी बह रहा है. इतना ही नहीं वाहन बारिश के पानी में फंसे भी हैं. मुख्य सड़क रिंग रोड पर सड़कों से पानी बह रहा है.

महज कुछ ही घंटे की बारिश के बाद राजधानी दिल्ली में ऐसे हालात ऐसे हो जाते हैं कि दिल्ली के नगर निगम की पोल खुलती नजर आती है. हर साल पानी निकासी, साफ-सफाई को लेकर दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग और नगर निगम द्वारा बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही नजर आती है. कुछ ही घंटों की बारिश के बाद दिल की की सड़कें पानी से लबालब नजर आती है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: उत्तर-पश्चिम, पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों में बारिश का अनुमान, जानें मौसम का हाल

अगले दो दिन बारिश के आसारः बीते तीन दिनों से दिल्ली में काफी गर्मी हो रही थी. लोग गर्मी से परेशान थे. मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए थे, लेकिन शाम तक बारिश के कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे. शाम होते होते आसमान में काले बादल छाए और हवाएं चलने लगी. ठंडी हवाओं के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई. लोग बारिश का आनंद लेते हुए भी दिखे. दिल्ली एनसीआर में 5 और 6 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: मौसम ने ली करवट तो अस्पताल में मरीजों की बढ़ी संख्या, डॉक्टर ने बताए बचाव के तरीके

दिल्ली में शुक्रवार शाम हुई तेज बारिश के बाद का नजारा

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर से मौसम का रूख बदल गया है. दिनभर की उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिल गई है. शुक्रवार को शाम ढलते-ढलते दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने लगी. गुरुवार शाम भी कई इलाकों में बारिश हुई थी, लेकिन शुक्रवार सुबह से लोगों को उमस वाली गर्मी ही झेलनी पड़ रही थी. मौसम विभाग की मानें तो अगस्त का महीना दिल्लीवालों के लिए सुहावना ही रहेगा. पूरे महीने ज्यादा गर्मी ना हो कर हल्की हल्की बारिश होती रहेगी.

बारिश से मिली राहतः तस्वीरें राजधानी दिल्ली के महरौली स्थित बदरपुर रोड की है. बदरपुर में रात करीब 8 बजे बारिश का सिलसिला शुरू हुआ और देर रात तक बारिश होती रही. बारिश में लोग भीगते और मस्ती करते नजर आए. हालांकि, बारिश की वजह से सड़कों पर जाम भी देखने को मिला. दिनभर की उमस भरी गर्मी से दिल्लीवासियों को राहत मिल गई.

मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली में बारिश के आसार जताए थे. मेहरौली, बदरपुर, खानपुर, संगम विहार, लाजपत नगर, मालवीय नगर, साकेत जैसे इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. वैसे बारिश में धीरे धीरे कमी देखने को मिल रही है, लेकिन बारि बारिश के बाद का मौसम काफी सुहावना हो गया है.

राहत के साथ मिला जलजमावः दिल्ली में शुक्रवार देर शाम हुई बारिश के बाद दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन कई इलाकों में जगह-जगह जलभराव की समस्या भी सामने आई. राजधानी दिल्ली के आईएनए मार्केट और सरोजनी नगर मार्केट में सड़कों पर पानी बह रहा है. इतना ही नहीं वाहन बारिश के पानी में फंसे भी हैं. मुख्य सड़क रिंग रोड पर सड़कों से पानी बह रहा है.

महज कुछ ही घंटे की बारिश के बाद राजधानी दिल्ली में ऐसे हालात ऐसे हो जाते हैं कि दिल्ली के नगर निगम की पोल खुलती नजर आती है. हर साल पानी निकासी, साफ-सफाई को लेकर दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग और नगर निगम द्वारा बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही नजर आती है. कुछ ही घंटों की बारिश के बाद दिल की की सड़कें पानी से लबालब नजर आती है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: उत्तर-पश्चिम, पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों में बारिश का अनुमान, जानें मौसम का हाल

अगले दो दिन बारिश के आसारः बीते तीन दिनों से दिल्ली में काफी गर्मी हो रही थी. लोग गर्मी से परेशान थे. मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए थे, लेकिन शाम तक बारिश के कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे. शाम होते होते आसमान में काले बादल छाए और हवाएं चलने लगी. ठंडी हवाओं के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई. लोग बारिश का आनंद लेते हुए भी दिखे. दिल्ली एनसीआर में 5 और 6 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: मौसम ने ली करवट तो अस्पताल में मरीजों की बढ़ी संख्या, डॉक्टर ने बताए बचाव के तरीके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.