नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत देश भर में बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. बता दें कि बीते दो दिन से दिल्ली में आसमान में बादल छाए हुए हैं और लगातार हो रही बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम में हल्की ठंडक भी महसूस की जा रही है. मौसम विभाग ने रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई है. शनिवार को भी राजधानी के कई हिस्सों में बारिश हुई.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का 'येलो अलर्ट', 4 अगस्त तक हो सकती है हल्की बरसात
शनिवार को अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री रहा जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा. हवा में नमी का स्तर 81 से 100 प्रतिशत रहा. पिछले 36 घंटों में राजधानी के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है. मौसम विभाग की मानें तो यहां फिर से तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने रविवार के लिए कहा है कि आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. साथ ही देश के अन्य राज्यों में बारिश व मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 31 जुलाई से 4 अगस्त तक हल्की बारिश होगी.
वहीं दूसरी तरफ दिल्लीवासियों के लिए यमुना का जलस्तर भी चिंता बढ़ा रहा है. यमुना का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है. शनिवार दोपहर 12 से दो बजे तक यह 205.32 मीटर रहा, लेकिन तीन बजे फिर से खतरे के निशान से ऊपर पहुुंच गया. हथिनीकुंड से अब प्रति घंटे लगभग 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. बावजूद इसके यमुना में पानी का स्तर बहुत ज्यादा कम नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast Today: UP-बिहार समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए देशभर का IMD अपडेट