ETV Bharat / state

दिल्ली में आज से शुरू होगी प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री, 10 नहीं 30 रुपये होगा रेट - दिल्ली रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट

दिल्ली समेत उत्तर भारत के अन्य रेलवे स्टेशनों पर आज से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री शुरू हो गई है. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते किए गए देशव्यापी लॉकडाउन में रेल परिचालन को पूरी तरह से बंद किया गया था.

railways start platform ticket sale
उत्तर रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 12:06 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अन्य रेलवे स्टेशनों पर आज यानी 5 मार्च से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री शुरू हो गई है. लॉकडाउन के चलते लगभग 1 साल के बाद रेलवे ने अपने ए1 और ए कैटेगरी के स्टेशनों के लिए अभी से ही शुरू किया है. हालांकि यह टिकट अब 10 रुपये की जगह 30 रुपये की मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः-डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ईटीवी भारत को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

उत्तर रेलवे के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि देर शाम तक हेडक्वार्टर में मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा के अन्य जोन के मुकाबले इस टिकट के दाम में अंतर हो सकता है, लेकिन ये न्यूनतम किराए के हिसाब से तय किए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म टिकट के साथ ही आज से दिल्ली के स्टेशनों पर बंद पड़ी पार्किंगों को भी खोल दिया गया है.

राहत की उम्मीद

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते किए गए देशव्यापी लॉकडाउन में रेल परिचालन को पूरी तरह से बंद किया गया था. बता दें कि अनलॉक के बाद एक तरफ गाड़ियों को धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है, तो वहीं अब रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट और पार्किंग की सुविधा को भी लोगों के लिए खोल दिया है. इससे लोगों को एक बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अन्य रेलवे स्टेशनों पर आज यानी 5 मार्च से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री शुरू हो गई है. लॉकडाउन के चलते लगभग 1 साल के बाद रेलवे ने अपने ए1 और ए कैटेगरी के स्टेशनों के लिए अभी से ही शुरू किया है. हालांकि यह टिकट अब 10 रुपये की जगह 30 रुपये की मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः-डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ईटीवी भारत को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

उत्तर रेलवे के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि देर शाम तक हेडक्वार्टर में मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा के अन्य जोन के मुकाबले इस टिकट के दाम में अंतर हो सकता है, लेकिन ये न्यूनतम किराए के हिसाब से तय किए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म टिकट के साथ ही आज से दिल्ली के स्टेशनों पर बंद पड़ी पार्किंगों को भी खोल दिया गया है.

राहत की उम्मीद

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते किए गए देशव्यापी लॉकडाउन में रेल परिचालन को पूरी तरह से बंद किया गया था. बता दें कि अनलॉक के बाद एक तरफ गाड़ियों को धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है, तो वहीं अब रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट और पार्किंग की सुविधा को भी लोगों के लिए खोल दिया है. इससे लोगों को एक बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.