ETV Bharat / state

आज रात डेढ़ घंटे बंद रहेगा रेलवे पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम, यात्री नहीं कर सकेंगे टिकटों की बुकिंग

Railway Passenger Reservation System: 10 अक्टूबर की रात डेढ़ घंटे के लिए रेलवे का पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम बंद रहेगा. इससे लोग टिकट रिजर्वेशन, कैंसिलेशन व अन्य सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

डेढ़ घंटे बंद रहेगा रेलवे पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम
डेढ़ घंटे बंद रहेगा रेलवे पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 10, 2023, 7:24 PM IST

नई दिल्ली: रेलवे का पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) 10 अक्टूबर की रात डेढ़ घंटे के लिए बंद रहेगा, जिससे लोग टिकट की बुकिंग व कैंसिलेशन नहीं कर सकेंगे. इतना ही नहीं रेलवे का हेल्पलाइन नंबर 139 भी बंद रहेगा. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार को पीआरएस सेवाएं 11.45 बजे से रात 1:15 तक अस्थाई रूप से स्थगित रहेंगी. इस दौरान स्टैटिक और डायनैमिक डेटाबेस का कंप्रेशन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इससे पीआरएस की सभी सेवाएं जैसे टिकट आरक्षण, टिकट निरस्तीकरण, चार्टिंग, पूछताछ सेवा (139 तथा काउंटर सेवा), इंटरनेट बुकिंग तथा ईडीआर सेवाएं बंद रहेंगी. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इससे लोग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या विंडो से टिकट बुकिंग नहीं कर सकेंगे. इससे पहले सात अक्टूबर को भी रात में करीब साढ़े चार घंटे पीआरएस सेवाएं बंद की गई थी.

दीपक कुमार ने आगे बताया कि पीआरएस पर काम होने के चलते हेल्पलाइन नंबर 139 पर यात्री कॉल कर पूछताछ या शिकायत नहीं कर सकेंगे. हालांकि वे रेल मदद एप्लिकेशन से कुछ मदद ले सकेंगे. बताया जा रहा है कि पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम को फिलहाल अपडेट किया जा रहा है, जिसके चलते पीआरएस को बंद किया जा रहा है. पीआरएस पर रात में काम किया जाता है, क्योंकि इस दौरान बहुत कम लोग ही इन सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं.

नई दिल्ली: रेलवे का पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) 10 अक्टूबर की रात डेढ़ घंटे के लिए बंद रहेगा, जिससे लोग टिकट की बुकिंग व कैंसिलेशन नहीं कर सकेंगे. इतना ही नहीं रेलवे का हेल्पलाइन नंबर 139 भी बंद रहेगा. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार को पीआरएस सेवाएं 11.45 बजे से रात 1:15 तक अस्थाई रूप से स्थगित रहेंगी. इस दौरान स्टैटिक और डायनैमिक डेटाबेस का कंप्रेशन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इससे पीआरएस की सभी सेवाएं जैसे टिकट आरक्षण, टिकट निरस्तीकरण, चार्टिंग, पूछताछ सेवा (139 तथा काउंटर सेवा), इंटरनेट बुकिंग तथा ईडीआर सेवाएं बंद रहेंगी. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इससे लोग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या विंडो से टिकट बुकिंग नहीं कर सकेंगे. इससे पहले सात अक्टूबर को भी रात में करीब साढ़े चार घंटे पीआरएस सेवाएं बंद की गई थी.

दीपक कुमार ने आगे बताया कि पीआरएस पर काम होने के चलते हेल्पलाइन नंबर 139 पर यात्री कॉल कर पूछताछ या शिकायत नहीं कर सकेंगे. हालांकि वे रेल मदद एप्लिकेशन से कुछ मदद ले सकेंगे. बताया जा रहा है कि पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम को फिलहाल अपडेट किया जा रहा है, जिसके चलते पीआरएस को बंद किया जा रहा है. पीआरएस पर रात में काम किया जाता है, क्योंकि इस दौरान बहुत कम लोग ही इन सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं.

यह भी पढ़ें-संजय सिंह की रिमांड 13 अक्टूबर तक बढ़ी, कोर्ट में कहा - एनकाउंटर हुआ तो किसकी जिम्मेदारी; ईडी ने कहा- हमारी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें-भाजपा ने ऑडियो क्लिप जारी कर CM केजरीवाल को घेरा, कहा-'AAP नेताओं को मिलती है झूठ बोलने की ट्रेनिंग'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.