नई दिल्ली: कोरोना के कम होते मामलों के बीच सभी सेवाओं में छूट दी जा रही है. रेलवे ने भी रद्द हुईं ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है. उत्तर रेलवे ने ऐसी 66 गाड़ियों की सूची जारी की है जो दिल्ली और आसपास के इलाकों से चलती हैं. इसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों तक जाने वाली कई गाड़ियां शामिल हैं.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों को फिर शुरू कर रही है. उन्होंने कहा कि आम तौर पर डिमांड के हिसाब से गाड़ियों को रोका और चलाया जाता है. पिछले दिनों जब कोरोना की दूसरी लहर थी तब भी कुछ गाड़ियों को घटती डिमांड और ऑक्युपेंसी के चलते बंद किया गया था. हालांकि अब यात्रियों के रिस्पांस के हिसाब से इन्हें शुरू किया जा रहा है.
![rail-service-is-starting-again-amid-decreasing-corona-cases](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-railwaysstarts66specialtrains-7201255_03072021104731_0307f_1625289451_692.jpg)