नई दिल्ली: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है. 23, मार्च को सूरत कोर्ट ने उन्हें मानहानि मामले में दोषी ठहराया था. अब इस मामले में आम आदमी पार्टी का साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को मिला है. दो साल की सजा और 8 साल तक लोकसभा में सदस्यता रद्द होने के बाद दिल्ली सरकार ने अपनी दोस्ती का हाथ कांग्रेस की ओर बढ़ाया है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा भाजपा के दबाव के चलते लोकसभा से चुने हुए राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त करके 8 वर्षो के लिए चुनाव में शामिल न होने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे उनसे मतभेद रहते हैं. लेकिन हमारे नेता केजरीवाल बड़े दिलवाला हैं, जो बार-बार अपमान होने के बाद भी विपक्ष का साथ देते हैं. आप मंत्री ने कहा केंद्र सरकार विपक्ष की बात को दबा देगी तो देश में बढ़ रही महंगाई का मुद्दा और अन्य मुद्दे पर सरकार से सवाल कौन पूछेगा. संसद में पहले से ही सरकार के खिलाफ आवाज नहीं उठाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री खुद लड़े चुनाव और खुद जीते: सौरभ भारद्वाज ने कहा प्रधानमंत्री खुद चुनाव लडे़ और खुद ही जीते. आम आदमी पार्टी ने बीते दिनों पहले एक पोस्टर लगाया, जिसमे लिखा था 'मोदी हटाओ देश बचाओ', तो उन्हें दिक्कत हो गई. शायद प्रधानमंत्री को ये पता नहीं है कि प्रजातंत्र में यही होता है. एक जाएगा और दूसरा आएगा. मोदी सरकार लोगों को जेल में ठूंस रही है. हालांकि विपक्ष की आवाज दबाने में केंद्र सरकार कामयाब नहीं हो पाएगी. सिसोदिया की गिरफ्तारी की वजह से 14 विपक्षी दल एक साथ आ गए हैं.
मोदी सरकार घबराई हुई क्यों हैं?: सौरभ ने पूछा की केंद्र सरकार इतनी घबराई क्यों है. उन्होंने कहा वर्तमान समय में बहुत कम ऐसे मामले हैं, जिसे राजनीतिक तौर पर देखा जा रहा है. उन्होंने कहा हम देश की अदालत का सम्मान करते हैं, लेकिन केंद्रीय कानून मंत्री कहते हैं कि वो जज भी बनाएंगे. केंद्र सरकार चाहती है कि ईडी, सीबीआई, एनआईए सारी जांच एजेंसी उनके इशारे पर काम करें.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को दोषी ठहराने के खिलाफ 27 से देशव्यापी प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
अरविंद केजरीवाल हैं बड़े दिलवाला: केंद्र सरकार हर वो काम कर रही है, जो पहले कभी किसी पार्टी के द्वारा नहीं किया गया है. उन्होंने कहा जिस तरह से ईडी के डायरेक्टर का कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है, यह गलत है. मोदी सरकार ये तय कर रही है कि देश में किसके खिलाफ मुकदमा होगा और किसके खिलाफ नहीं. ये बातें बहुत जल्द सुप्रीम कोर्ट को भी पता चल जाएगा. उन्होंने कहा हमारी जिम्मेदारी है कि हम विपक्ष की बात करें. कांग्रेस भले ही अलग चले, लेकिन हमारे नेता बड़े दिलवाला हैं.
ये भी पढ़ें: Rahul Disqualified: राहुल गांधी को झटका, लोकसभा सदस्यता रद्द