नई दिल्ली: दिल्ली में केंद्र की अध्यादेश को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी घमासान जारी है. अब दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा द्वारा दिल्ली अध्यादेश विधेयक पेश न करने देने का अनुरोध पत्र, उनकी पार्टी की राजनीतिक हताशा को दर्शाता है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अध्यादेश को कानून में बदलने से रोकने के लिए हर राजनीतिक और न्यायिक कोशिश की, लेकिन संसद में विधेयक को हराने के लिए संख्या जुटाने में विफल रहे, इसलिए अब वे शहादत का खेल खेलने के लिए तैयार हैं.
सचदेवा ने कहा कि आज जब राजनीतिक गणित एवं न्यायालय दोनों से कजरीवाल को राहत नहीं मिली, तो अब आम आदमी पार्टी नेता राज्यसभा सभापति से राहत चाहते हैं. यह आश्चर्य की बात है कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली से 3 राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन पत्र पंजाब के एक राज्यसभा सांसद ने लिखा है. ऐसे समय में जब दिल्ली 2 सप्ताह में दूसरी बार बाढ़ के खतरे में है, केजरीवाल सरकार दिल्ली के नदी तटों और जल निकासी में सुधार के लिए काम करने के बजाय सत्ता का खेल खेलने में व्यस्त है.
दिल्ली सरकार की लापरवाही से गई बच्चे की जान: किराड़ी में एकता एन्क्लेव में अपने ही घर में 3 साल के बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई. अब इस मामले पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि किराड़ी में हर साल मानसून के दौरान जलजमाव होता है. दिल्ली सरकार ने 8 साल में कभी भी सीवर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया है. किराड़ी के ज्यादातर हिस्सों में पानी घरों में घुस गया है. घरों के ग्राउंड फ्लोर 3 से 4 फीट तक पानी में डूब गए हैं. यह भयावह घटना केजरीवाल सरकार के संवेदनहीन शासन का परिणाम है, जो राजनीतिक खेलों में इतनी व्यस्त है कि किराड़ी जैसी गरीबों की बस्तियों में जलजमाव की समस्या को हल करने का समय नहीं है.
सचदेवा ने कहा कि इस तरह की दुर्घटनाएं किराड़ी निवासियों के लिए जीवन का हिस्सा बन गई है. रिपोर्ट बताती है कि इस वर्ष किराड़ी में डूबने से 2 से 3 अन्य बच्चों की भी मौत हुई है. यह दुखद है कि अधिकारियों ने कथित तौर पर परिवार को बिहार भागने के लिए मजबूर किया है. सचदेवा ने केजरीवाल सरकार से पीड़ित परिवार को 25 लाख मुआवजा देने की मांग की हैं. साथ ही जलजमाव के दोषी नेताओं व अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: यमुना फिर खतरे के निशान से ऊपर, ड्रोन के जरिए देखें दिल्ली की बाढ़
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: वीरेंद्र सचदेवा का आरोप- केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली में आई बाढ़