ETV Bharat / state

दिल्ली में जल आपूर्ति को लेकर राघव चड्ढा ने अधिकारियों के साथ की वर्चुअल मीटिंग - राघव चड्ढा ने अधिकारियों के साथ की ऑनलाइन मीटिंग

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने गुरुवार को डीजेबी के वरिष्ठ अधिकारियों की एक ऑनलाइन मीटिंग की. इस मीटिंग में जल आपूर्ति से जुड़े सदस्य और मुख्य अभियंताओं के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

दिल्ली में जल आपूर्ति को लेकर राघव चड्ढा ने अधिकारियों के साथ की वर्चुअल मीटिंग
दिल्ली में जल आपूर्ति को लेकर राघव चड्ढा ने अधिकारियों के साथ की वर्चुअल मीटिंग
author img

By

Published : May 14, 2021, 12:20 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने गुरुवार को डीजेबी के वरिष्ठ अधिकारियों की एक ऑनलाइन मीटिंग की. इस मीटिंग में जल आपूर्ति से जुड़े सदस्य और मुख्य अभियंताओं के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान दिल्ली में बढ़ते तापमान, महामारी और हरियाणा से कम पानी मिलने के मद्देनजर दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: घटकर 14.24% हुई संक्रमण दर, 24 घंटे में 10,489 केस और 308 मौत

दिल्ली के बाहरी क्षेत्रों में आ रही समस्या
राघव चड्ढा ने कहा कि हरियाणा से कच्चे पानी की आपूर्ति में कमी के कारण डीजेबी के जल उत्पादन में 60-65 एमजीडी की कमी आयी है. इसकी वजह से दिल्ली के कई हिस्सों में पीने के पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है. विशेषकर दिल्ली के बाहरी क्षेत्रों में पानी आपूर्ति को लेकर दिक्कत आ रही है.

मीटिंग के दौरान राघव चड्ढा ने डीजेबी अधिकारियों को पर्याप्त पानी उत्पादन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. साथ ही जनता को असुविधा ना हो यह सुनिश्चित करने और प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर आपूर्ति बढ़ाने का निर्देश दिया.

राघव चड्ढा ने की वर्चुअल मीटिंग
राघव चड्ढा ने की वर्चुअल मीटिंग

इस दौरान उन्होंने कोविड महामारी के संकट में कोरोना के उपचार से जुड़े अस्पतालों सहित सभी स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त पानी की आपूर्ति पर बल दिया, ताकि उनके कामकाज को सुविधाजनक बनाया जा सके.

उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड सभी अस्पतालों में पर्याप्त पानी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. जिसमें कोविड का इलाज करने वाले अस्पताल भी शामिल हैं. अस्पतालों को पाइप नेटवर्क के माध्यम से और अतिरिक्त टैंकर यात्राओं के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है.

ये भी पढ़ें- गंगा में लाश मामला : मानवाधिकार आयोग ने केंद्र, उत्तर प्रदेश और बिहार को नोटिस जारी किया

पल्ला में लगाए गए हैं 115 ट्यूबवेल

बैठक के दौरान जल बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि डीजेबी ने पल्ला में लगभग 115 ट्यूबवैल और 5 कुएं बनवाए हैं, ताकि पानी में बढ़ोतरी की जा सके. यहां पर अभी पानी का उत्पादन लगभग 30 एमजीडी है और आगे बढ़ाया जा सकता है.

राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली के भीतर पानी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए डीजेबी नियमित कदम उठा रहा है. बिजली को लेकर रोजाना दो से 10 घंटे तक दिक्कत रहती है, जिसकी वजह से मई में कुछ एमजीडी जल उत्पादन को नुकसान हुआ है.इसी तरह के नुकसान पिछले महीनों में हुए हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने गुरुवार को डीजेबी के वरिष्ठ अधिकारियों की एक ऑनलाइन मीटिंग की. इस मीटिंग में जल आपूर्ति से जुड़े सदस्य और मुख्य अभियंताओं के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान दिल्ली में बढ़ते तापमान, महामारी और हरियाणा से कम पानी मिलने के मद्देनजर दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: घटकर 14.24% हुई संक्रमण दर, 24 घंटे में 10,489 केस और 308 मौत

दिल्ली के बाहरी क्षेत्रों में आ रही समस्या
राघव चड्ढा ने कहा कि हरियाणा से कच्चे पानी की आपूर्ति में कमी के कारण डीजेबी के जल उत्पादन में 60-65 एमजीडी की कमी आयी है. इसकी वजह से दिल्ली के कई हिस्सों में पीने के पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है. विशेषकर दिल्ली के बाहरी क्षेत्रों में पानी आपूर्ति को लेकर दिक्कत आ रही है.

मीटिंग के दौरान राघव चड्ढा ने डीजेबी अधिकारियों को पर्याप्त पानी उत्पादन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. साथ ही जनता को असुविधा ना हो यह सुनिश्चित करने और प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर आपूर्ति बढ़ाने का निर्देश दिया.

राघव चड्ढा ने की वर्चुअल मीटिंग
राघव चड्ढा ने की वर्चुअल मीटिंग

इस दौरान उन्होंने कोविड महामारी के संकट में कोरोना के उपचार से जुड़े अस्पतालों सहित सभी स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त पानी की आपूर्ति पर बल दिया, ताकि उनके कामकाज को सुविधाजनक बनाया जा सके.

उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड सभी अस्पतालों में पर्याप्त पानी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. जिसमें कोविड का इलाज करने वाले अस्पताल भी शामिल हैं. अस्पतालों को पाइप नेटवर्क के माध्यम से और अतिरिक्त टैंकर यात्राओं के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है.

ये भी पढ़ें- गंगा में लाश मामला : मानवाधिकार आयोग ने केंद्र, उत्तर प्रदेश और बिहार को नोटिस जारी किया

पल्ला में लगाए गए हैं 115 ट्यूबवेल

बैठक के दौरान जल बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि डीजेबी ने पल्ला में लगभग 115 ट्यूबवैल और 5 कुएं बनवाए हैं, ताकि पानी में बढ़ोतरी की जा सके. यहां पर अभी पानी का उत्पादन लगभग 30 एमजीडी है और आगे बढ़ाया जा सकता है.

राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली के भीतर पानी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए डीजेबी नियमित कदम उठा रहा है. बिजली को लेकर रोजाना दो से 10 घंटे तक दिक्कत रहती है, जिसकी वजह से मई में कुछ एमजीडी जल उत्पादन को नुकसान हुआ है.इसी तरह के नुकसान पिछले महीनों में हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.