नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में तीन रुपये बढ़ोतरी कर दी गई है. जिसका कड़ा विरोध है किया है आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने. उन्होंने केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि आज स्कूटर में डालने वाला पेट्रोल महंगा है और जहाज में डालने वाला एविएशन फ्यूल सस्ता हो गया है.
-
गाड़ी, बाइक में डलने वाला पेट्रोल हवाई जहाज के फ्यूल से भी महंगा हो गया हैं। : @raghav_chadha pic.twitter.com/79KIqqQMDj
— AAP (@AamAadmiParty) March 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गाड़ी, बाइक में डलने वाला पेट्रोल हवाई जहाज के फ्यूल से भी महंगा हो गया हैं। : @raghav_chadha pic.twitter.com/79KIqqQMDj
— AAP (@AamAadmiParty) March 14, 2020गाड़ी, बाइक में डलने वाला पेट्रोल हवाई जहाज के फ्यूल से भी महंगा हो गया हैं। : @raghav_chadha pic.twitter.com/79KIqqQMDj
— AAP (@AamAadmiParty) March 14, 2020
उन्होंने कहा है कि पूरे विश्व में कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट आयी है. 15 साल पहले जो कच्चे तेल कीमत थी, आज भी वही है. तो पेट्रोल और डीज़ल के दाम क्यों कम नही किये जा रहे?
उन्होंने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई रिकार्ड गिरावट के बावजूद डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कमी आने की बजाए, उसे बढ़ा दिया गया है. जबकि वर्तमान स्थिति के अनुसार पेट्रोल के दाम 39.76 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 31 रुपए प्रति लीटर होने चाहिए.