नई दिल्ली: राजेंद्र नगर विधानसभा से मिली बंपर जीत के बाद आम आदमी पार्टी से विधायक राघव चड्ढा गुरुवार को नारायणा में पदयात्रा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीताने के लिए लोगों का धन्यवाद किया. साथ ही उनके लिए काम करने का वादा किया.
'पार्टी की तरफ से जनता के लिए काम करेंगे'
राजेंद्र नगर विधानसभा के नारायणा इलाके में पहुंचकर विधायक राघव चड्ढा ने लोगों का धन्यवाद किया. यहां उन्होंने लोगों को उनकी हर समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया. राघव ने लोगों से कहा कि आम आदमी पार्टी को वोट देकर वो अपना काम कर चुके हैं और अब पार्टी की तरफ से वो उनके लिए काम करेंगे.