नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में युवाओं से लेकर बच्चों और बुजुर्गों ने एक नया कंसेप्ट निकाला है. इसके अंतर्गत सैकड़ों की संख्या में लोग एक साथ इकट्ठे होकर सामुहिक रूप से योगा, साइकिलिंग, डांस और पेंटिंग के साथ राहगीरी करते हैं. दिल्लीवासियों का कहना है कि इससे आपसी भाईचारा और प्रेम मजबूत होता है.
कनॉट प्लेस के इनर सर्कल व दिल्ली के अन्य स्थानों के बाद 'राहगीरी दिवस' आज सुबह रविवार को 9 बजे से चांदनी चौक पर मनाया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में नवयुवकों ने कार्यक्रम में भाग लिया. पूरे जोश के साथ नवयुवकों ने म्यूजिक की धुन पर जमकर डांस किया. इस मौके पर चांदनी चौक से लालकिले की तरफ जाने वाले रोड पर लोगों का तांता लग गया.
आज राहगीरी कार्यक्रम में मुख्य रूप से चित्रकला प्रतियोगिता, कठपुतली शो, योग, नृत्य व सड़क सुरक्षा के साथ अन्य रोचक गतिविधियां आयोजित की गई. जी-20 आयोजनों की शृंखला के तहत नगर निगम, दिल्ली पुलिस, राहगीरी फाउंडेशन, एफआइए फाउंडेशन, पीएमएनसीएच और नागरिक संगठन के संयुक्त सहयोग से इसका आयोजन किया. इस उत्सव का आयोजन चांदनी चौक में स्थित टाउन हाल से गुरुद्वारा शीशगंज साहिब तक के क्षेत्र में किया गया.
ये भी पढ़ें: Rahgiri Organised in Delhi: स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए आईपी एक्सटेंशन में हुआ राहगीरी कार्यक्रम
दिल्ली नगर निगम के अनुसार, आज का आयोजन वायु प्रदूषण को कम करने के साथ ही वैकल्पिक परिवहन तथा सभी नागरिकों के लिए सुरक्षित व सुलभ सड़कों को बढ़ावा देने के लिए किया गया. बता दें कि कनॉट प्लेस में 10 साल से राहगीरी का आयोजन हो रहा है. हालांकि, कोरोना महामारी के वर्षों में इसे अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया था. अब यह चांदनी चौक मुख्य मार्ग पहुंचा है, जिसे कुछ वर्ष पहले पुनर्विकास के तहत मोटर वाहन रहित मार्ग के तौर पर विकसित किया गया. जिसे पर्यटकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Raahgiri Day program: NDMC 26 मार्च से दिल्ली में आयोजित करेगी राहगीरी दिवस कार्यक्रम