नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा और उनकी डिग्री को लेकर आजकल आम आदमी पार्टी जबरदस्त तरीके से हमलावर है. पीएम मोदी की डिग्री को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. वहीं आबकारी घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जेल से पत्र लिख रहे हैं.
शुक्रवार को कथित रूप से मनीष सिसोदिया द्वारा जेल से देश के नाम लिखा गया एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था. इस पत्र में मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कम पढ़ा लिखा बताते हुए इसे देश के लिए खतरनाक बताया है. वहीं सोशल मीडिया में मनीष सिसोदिया की लिखावट को लेकर सवाल उठने लगे. मनीष सिसोदिया का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लिखा गया पिछले माह का एक लेटर वायरल करते हुए लोग पूछ रहे हैं कि दोनों पत्रों की लिखावट में काफी अंतर है. लोग कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के नेता अब जेल में रहकर पत्र लिखने में भी घोटाला कर रहे हैं.
-
केजरीवाल के कहने पर मनीष सिसोदिया जेल से चिट्ठी लिखता है कि मोदी जी कम पढ़े लिखे हैं @ArvindKejriwal सरजी, प्रधानमंत्री @narendramodi जी B.A और M.A हैं जबकि आपके मनीष तो बस 12th पास + डिप्लोमा धारक हैं और पंजाब CM भगवंत मान साहब भी 12th पास हैं,वो भी तीन Attempts में ….आप मुँह… pic.twitter.com/Pdul1HCdFe
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) April 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">केजरीवाल के कहने पर मनीष सिसोदिया जेल से चिट्ठी लिखता है कि मोदी जी कम पढ़े लिखे हैं @ArvindKejriwal सरजी, प्रधानमंत्री @narendramodi जी B.A और M.A हैं जबकि आपके मनीष तो बस 12th पास + डिप्लोमा धारक हैं और पंजाब CM भगवंत मान साहब भी 12th पास हैं,वो भी तीन Attempts में ….आप मुँह… pic.twitter.com/Pdul1HCdFe
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) April 7, 2023केजरीवाल के कहने पर मनीष सिसोदिया जेल से चिट्ठी लिखता है कि मोदी जी कम पढ़े लिखे हैं @ArvindKejriwal सरजी, प्रधानमंत्री @narendramodi जी B.A और M.A हैं जबकि आपके मनीष तो बस 12th पास + डिप्लोमा धारक हैं और पंजाब CM भगवंत मान साहब भी 12th पास हैं,वो भी तीन Attempts में ….आप मुँह… pic.twitter.com/Pdul1HCdFe
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) April 7, 2023
भाजपा नेता और अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी व भारतीय सेना के भूतपूर्व अधिकारी मेजर डॉ. सुरेन्द्र पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल के कहने पर मनीष सिसोदिया जेल से चिट्ठी लिखते हैं कि मोदी जी कम पढ़े लिखे हैं. मोदी जी बीए, एमए हैं, जबकि मनीष सिसोदिया तो बस 12वीं पास और डिप्लोमाधारी हैं. पंजाब के सीएम भगवंत मान भी 12वीं पास हैं. वह भी तीन प्रयास में पास हो पाए.
-
शराब घोटाले के आरोप में जेल में बैठकर केजरीवाल का भ्रष्टाचारी मंत्री मनीष सिसोदिया उन प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख रहा है जिस प्रधानमंत्री का लोहा पूरी दुनिया मानती है।
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) April 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जबकि सिसोदिया खुद एक डिप्लोमा पास है बस … आज ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठ रही है “उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे” … https://t.co/c9xLml950V
">शराब घोटाले के आरोप में जेल में बैठकर केजरीवाल का भ्रष्टाचारी मंत्री मनीष सिसोदिया उन प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख रहा है जिस प्रधानमंत्री का लोहा पूरी दुनिया मानती है।
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) April 7, 2023
जबकि सिसोदिया खुद एक डिप्लोमा पास है बस … आज ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठ रही है “उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे” … https://t.co/c9xLml950Vशराब घोटाले के आरोप में जेल में बैठकर केजरीवाल का भ्रष्टाचारी मंत्री मनीष सिसोदिया उन प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख रहा है जिस प्रधानमंत्री का लोहा पूरी दुनिया मानती है।
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) April 7, 2023
जबकि सिसोदिया खुद एक डिप्लोमा पास है बस … आज ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठ रही है “उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे” … https://t.co/c9xLml950V
यूजर्स कई तरह के मीम्स बना रहेः वहीं भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने भी ट्वीट करके मनीष सिसोदिया और केजरीवाल पर निशाना साधा है. भाजपा सांसद ने लिखा है कि केजरीवाल के भ्रष्ट मंत्री जेल में बैठकर चिट्ठी लिख रहे हैं. यह ठीक वैसे ही है जैसे उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. वहीं ट्विटर पर मीम शेयर करके भी लोग मनीष सिसोदिया की चिट्ठी की बखिया उधेड़ रहे हैं. लोग सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल की फोटो इन मीम में इस्तेमाल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा अनपढ़ मदारी पढ़े लिखे से भी ताली बजवा लेता है.