नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऑटो-टैक्सी में लगाए गए क्यूआर कोड को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एक शुरुआत बताया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के प्रत्येक ऑटो-टैक्सी को क्यूआर कोड से जोड़ने की दिशा में काम चल रहा है.
महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता
उपराज्यपाल अनिल बैजल के अनुसार राजधानी में रोजाना लाखों की संख्या में महिलाएं ऑटो-टैक्सी में सफर करती हैं. इसलिए इन्हें सुरक्षित बनाना उनकी प्राथमिकता है.
फिलहाल दिल्ली पुलिस ने छह हजार ऑटो-टैक्सी को क्यूआर कोड से लैस कर दिया है. लेकिन इस दिशा में काफी आगे जाने की आवश्यकता है.
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में दिल्ली के प्रत्येक ऑटो-टैक्सी में हिम्मत प्लस ऐप का क्यूआर कोड लगाया जाएगा ताकि इनमें सफर करने वाले बुजुर्ग और महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करें.
लाइसेंस को क्यूआर कोड से जोड़ा जाएगा
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक ऑटो-टैक्सी चालक के लाइसेंस को हिम्मत प्लस एप के क्यू आर कोड से जोड़ने की तैयारी की जा रही है.
उन्होंने बताया कि अगले कुछ सालों में दिल्ली के भीतर चलने वाली सभी ऑटो टैक्सी क्यूआर कोड से लैस होंगी. ऐसा होने से ऑटो-टैक्सी में सफर करने वाली सभी महिलाएं एवं बुजुर्ग खुद को पूरी तरीके से सुरक्षित महसूस करेंगे क्योंकि इन ऑटो टैक्सी के ऊपर दिल्ली पुलिस की पूरी तरह से नजर रहेगी.
क्यूआर कोड वाले को दे प्राथमिकता
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि राजधानी में रहने वाली महिलाओं को उन ऑटो-टैक्सी में सफर को प्राथमिकता देनी चाहिए जिनमें हिम्मत-प्लस ऐप का क्यूआर कोड लगा हो.
उन्होंने इसके लिए दिल्ली पुलिस को प्रचार-प्रसार और महिलाओं को जागरूक करने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी साफ किया कि इससे महिलाओं के बीच यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि क्यूआर कोड के बिना चल रहे ऑटो-टैक्सी असुरक्षित हैं. महिलाओं को यह बताया जाए कि क्यूआर कोड वाले ऑटो-टैक्सी ज्यादा सुरक्षित हैं.