ETV Bharat / state

पंजाब निकाय चुनाव का दिल्ली पर कितना असर, बताएगा MCD उपचुनाव !

पंजाब निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी जिन 1606 सीटों पर लड़ी थी, उनमें से 67 सीटों पर ही उसे जीत मिली है और वहां कांग्रेस ने बड़ी बाजी मारी है. अब सवाल यह है कि क्या इस परिणाम का असर 28 फरवरी को दिल्ली में होने वाले निगम उपचुनाव पर भी पड़ेगा?

क्या होगा AAP का हाल?
क्या होगा AAP का हाल?
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 11:06 PM IST

नई दिल्ली: पंजाब निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. यह परिणाम कई मायनों में महत्वपूर्ण हैं. एक तरफ इसे किसान से जोड़कर उसके प्रति जनादेश माना जा रहा है. तो वहीं दूसरी ओर इसे 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहा जा रहा है, लेकिन उससे पहले यह परिणाम दिल्ली में होने वाले निगम उपचुनाव पर असर डाल सकता है.

क्या होगा AAP का हाल?
'28 फरवरी को है MCD उपचुनाव'
दिल्ली में निगम की 5 सीटों पर 28 फरवरी को चुनाव हैं. सभी पार्टियां जोर-शोर से इसकी तैयारियों में जुटी हैं. आम आदमी पार्टी की तरफ से कई बड़े नेता और दिल्ली सरकार के कई मंत्री भी अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार और रोड शो कर रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से कैम्पेन में कुछ ऐसी ही ताकत कुछ दिन पहले पंजाब में झोंकी गई थी.
'1606 सीटों पर लड़ी थी AAP'
पंजाब के नतीजे बताते हैं कि 1606 सीटों में से आम आदमी पार्टी को करीब 67 सीटें ही मिल सकी हैं. कहां तो आम आदमी पार्टी पंजाब के किसी निकाय में काबिज होने के सपने के साथ मैदान में थी और कहां कांग्रेस से बुरी हार का सामना करना पड़ा. यह परिणाम इस मायने के भी आम आदमी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि पार्टी पूरे दमखम के साथ 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है.
'AAP मान रही बम्पर ओपनिंग'
हालांकि आम आदमी पार्टी के नेता इस परिणाम को बम्पर ओपनिंग मान रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के समय पंजाब में आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी रहे दुर्गेश पाठक ने इस परिणाम को लेकर ईटीवी भारत से कहा कि हमने शहरी क्षेत्रों में पहली बार चुनाव लड़ा था और जिस तरह हमारे कार्यकर्ताओं ने मेहनत की, उस हिसाब से मैं इस परिणाम को बम्पर ओपनिंग कहूंगा.
'उपचुनाव पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव'
दुर्गेश पाठक ने हालांकि चुनाव प्रक्रिया पर सवाल भी उठाए. उन्होंने कहा कि जब निगम चुनाव में बूथ कैप्चरिंग और गुंडागर्दी हो रही हो, ऐसे समय में हमारे कार्यकर्ताओं ने इतना काम किया और इतना जबरदस्त रिजल्ट आया. दुर्गेश पाठक अभी आम आदमी पार्टी के निगम प्रभारी हैं. एमसीडी उपचुनावों पर इस परिणाम के प्रभाव को लेकर उन्होंने कहा कि इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
'काम के आधार पर गोपाल राय को उम्मीद'
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय को भी उपचुनाव में सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है. गोपाल राय ने कहा कि जिस तरह केजरीवाल सरकार ने बीते 5 सालों में काम किए हैं. उससे जनता में सकारात्मक माहौल है. उन्होंने कहा कि निगम के 15 साल के शासन में भाजपा फेल साबित हुई है. इसलिए लोगों के मन में यह सोच है कि निगम में भी आम आदमी पार्टी को मौका दिया जाए.

नई दिल्ली: पंजाब निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. यह परिणाम कई मायनों में महत्वपूर्ण हैं. एक तरफ इसे किसान से जोड़कर उसके प्रति जनादेश माना जा रहा है. तो वहीं दूसरी ओर इसे 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहा जा रहा है, लेकिन उससे पहले यह परिणाम दिल्ली में होने वाले निगम उपचुनाव पर असर डाल सकता है.

क्या होगा AAP का हाल?
'28 फरवरी को है MCD उपचुनाव'
दिल्ली में निगम की 5 सीटों पर 28 फरवरी को चुनाव हैं. सभी पार्टियां जोर-शोर से इसकी तैयारियों में जुटी हैं. आम आदमी पार्टी की तरफ से कई बड़े नेता और दिल्ली सरकार के कई मंत्री भी अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार और रोड शो कर रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से कैम्पेन में कुछ ऐसी ही ताकत कुछ दिन पहले पंजाब में झोंकी गई थी.
'1606 सीटों पर लड़ी थी AAP'
पंजाब के नतीजे बताते हैं कि 1606 सीटों में से आम आदमी पार्टी को करीब 67 सीटें ही मिल सकी हैं. कहां तो आम आदमी पार्टी पंजाब के किसी निकाय में काबिज होने के सपने के साथ मैदान में थी और कहां कांग्रेस से बुरी हार का सामना करना पड़ा. यह परिणाम इस मायने के भी आम आदमी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि पार्टी पूरे दमखम के साथ 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है.
'AAP मान रही बम्पर ओपनिंग'
हालांकि आम आदमी पार्टी के नेता इस परिणाम को बम्पर ओपनिंग मान रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के समय पंजाब में आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी रहे दुर्गेश पाठक ने इस परिणाम को लेकर ईटीवी भारत से कहा कि हमने शहरी क्षेत्रों में पहली बार चुनाव लड़ा था और जिस तरह हमारे कार्यकर्ताओं ने मेहनत की, उस हिसाब से मैं इस परिणाम को बम्पर ओपनिंग कहूंगा.
'उपचुनाव पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव'
दुर्गेश पाठक ने हालांकि चुनाव प्रक्रिया पर सवाल भी उठाए. उन्होंने कहा कि जब निगम चुनाव में बूथ कैप्चरिंग और गुंडागर्दी हो रही हो, ऐसे समय में हमारे कार्यकर्ताओं ने इतना काम किया और इतना जबरदस्त रिजल्ट आया. दुर्गेश पाठक अभी आम आदमी पार्टी के निगम प्रभारी हैं. एमसीडी उपचुनावों पर इस परिणाम के प्रभाव को लेकर उन्होंने कहा कि इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
'काम के आधार पर गोपाल राय को उम्मीद'
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय को भी उपचुनाव में सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है. गोपाल राय ने कहा कि जिस तरह केजरीवाल सरकार ने बीते 5 सालों में काम किए हैं. उससे जनता में सकारात्मक माहौल है. उन्होंने कहा कि निगम के 15 साल के शासन में भाजपा फेल साबित हुई है. इसलिए लोगों के मन में यह सोच है कि निगम में भी आम आदमी पार्टी को मौका दिया जाए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.