नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह के परिवार से मुलाकात करने के लिए रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे. सीएम मान ने नॉर्थ एवेन्यू स्थित संजय सिंह के सरकारी आवास पर परिवार से मुलाकात की.
बता दें, कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया है. जिसके बाद से AAP लगातार भाजपा पर हमलावर है. इसी कड़ी में भगवत मान ने संजय सिंह के माता-पिता और पत्नी से मुलाकात की. इस दौरान मान ने कहा कि भाजपा का एक ही उद्देश्य है, जहां जनता साथ ना दें, वहां ईडी का इस्तेमाल करके विपक्षीे नेताओं को जेल में डाल दो.
''आम आदमी पार्टी एंटी करप्शन मूवमेंट से निकली हुई एक ईमानदार पार्टी है. AAP देश की 140 करोड़ की जनता की नंबर वन पार्टी है. लेकिन पीछले कुछ दिनों में देखा गया है कि किस प्रकार से मोदी सरकार अत्याचारी हो गई है. विपक्षी नेताओं को जबरदस्ती जेल में डाल रही. लेकिन हम केजरीवाल के सच्चे सिपाही हैं. कट्टर ईमानदार सरकार की सिपाही, हम डरने वाले नहीं है और ना ही झुकेंगे.''
भगवंत मान, मुख्यमंत्री पंजाब
पंजाब सीएम का कहना है कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से केंद्र सरकार घबराई हुई है. बिना सबूत संजय सिंह को ईडी वाले उठाकर ले गए. पूरे दिन घर में रेड हुई. कुछ हासिल नहीं हुआ. इससे पहले भी कई जगहों पर ईडी की रेड हुई वहां भी कुछ नहीं मिला. जबरदस्ती झूठे आरोपों में आम आदमी पार्टी के नेताओं को ईडी गिरफ्तार कर रही है. केंद्र की मोदी सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है.
ये भी पढ़ें: