नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है, इस कड़ी में पिछले 15 दिसंबर को हुई हिंसा के दौरान पुलिस कार्रवाई से नाराज छात्रों ने वीसी ऑफिस का घेराव किया है और कुलपति ऑफिस के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं.
नही हूआ मामला दर्ज
छात्रों का कहना है कि 15 दिसंबर को जो घटना हुई थी, जिसमें पुलिस ने छात्रों को लाइब्रेरी में घुसकर पीटा था उस मामले में अभी तक यूनिवर्सिटी प्रशासन के द्वारा पुलिस के खिलाफ एफआईआर नहीं कराई गई है. इसी के विरोध में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं आपको बता दें छात्र कुलपति ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं.
क्या हैं छात्रों की मांग ?
छात्रों की मांग है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये और सख्त कदम उठाए. अब देखने वाली बात होगी कि यूनिवर्सिटी प्रशासन कब तक इस मामले में कदम उठाता है.