नई दिल्लीः इंडिया गेट पर फरीदाबाद में हुए अंकिता तोमर मामले को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में कई हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए, जिन्होंने 'लव जिहाद' को लेकर कड़ा कानून बनाए जाने की मांग की.
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. शोभा विजेंद्र ने कहा कि हमारे बीच लव जिहाद जैसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में जरूरत है कि अब इसको लेकर कड़ा कानून बनाया जाए. जिस तरीके से मोदी सरकार ने तीन तलाक को लेकर कड़ा कानून बनाया. ठीक उसी प्रकार लव जिहाद को लेकर भी कड़ा कानून बनाया जाना चाहिए. तभी इस तरीके के मामलों पर अंकुश लग सकेगा.
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम यहां केवल शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने के लिए इकट्ठा हुए थे. ऐसे में पुलिस की तरफ से हमारे साथ मारपीट की गई. यहां तक कि हमारे कार्यकर्ता को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की तरफ से बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी और फोर्स तैनात की गई. जो लोगों को अनाउंसमेंट के जरिए यह बताते हुए दिखे कि कोरोना के मौजूदा समय में इंडिया गेट पर इकट्ठा होना मना है. इसके लिए धारा 144 लागू की गई है. यदि प्रदर्शन करना है तो जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करें.
'कोरोना से बड़ी बीमारी है लव जिहाद'
इसके अलावा ईटीवी भारत ने जब प्रदर्शनकारियों से कोरोना के बीच विरोध के लिए इकट्ठा होने को लेकर सवाल किया तो, उन्होंने कहा कि कोरोना से बड़ी बीमारी हमारे बीच लव जिहाद को लेकर फैली हुई है. इसको लेकर ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है और जरूरत है कि सरकार इसको लेकर नियम बनाए और लोगों को इससे बचाने के लिए कड़े कदम उठाए.