नई दिल्ली: सिटीजन अमेंडमेंट बिल (CAB) को लेकर देशभर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली में भी इस बिल के खिलाफ कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है. गुरूवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) ने भी असम के छात्रों के साथ इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बिल की कॉपी भी जलाई.
'बिल के खिलाफ सड़क पर होगी लड़ाई'
प्रदर्शन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए आइसा की कार्यकर्ता कंवलप्रीत कौर ने कहा कि राज्यसभा में जब इस बिल को पास किया गया तो उस दौरान अपने आप को सेक्युलर कहने वाली राजनीतिक दलों का असली चेहरा भी सामने आ गया है.
उन्होंने कहा कि वह चाहे जनता दल यूनाइटेड हो या बहुजन समाज पार्टी हो या फिर बीजू जनता दल हो, सभी का चेहरा राज्यसभा के अंदर साफ हो गया कि किस तरह से वह सेक्युलर होने का केवल दावा करते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि अब जब यह बिल दोनों सदन में पास हो गया है तो इसके खिलाफ सड़कों पर लड़ाई लड़ी जाएगी.
'प्रदर्शन रहेगा जारी'
कंवलप्रीत कौर ने कहा कि ने कहा कि इंडिया गेट पर प्रदर्शन नहीं करने को लेकर लगातार दिल्ली पुलिस के फोन आ रहे थे लेकिन जब इस देश की संसद संविधान के मूल्यों और लोकतंत्र को खत्म कर रही है तो उसके खिलाफ जो नारे लगेंगे उससे हम लोगों को कोई भी रोक नहीं सकता.