नई दिल्ली : राजधानी के चांदनी चौक में जहां एक तरफ मुख्यमंत्री केजरीवाल सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता, स्थानीय व्यापारी और कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री का विरोध किया. ये लोग पिछले दिनों दिल्ली में हुये जलभराव का विरोध कर रहे थे.
दरअसल दिल्ली में बीते दिनों हुई भारी बरसात के बाद हर जगह जलभराव की समस्या देखी गई है, जिससे चांदनी चौक भी अछूता नहीं रहा है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं स्थानीय व्यापारियों को भी माल की लोडिंग-अनलोडिंग को लेकर काफी परेशानी हुई.
मुख्यमंत्री ने किया चांदनी चौक सौंदर्यीकरण का उद्घाटन, खत्म होगी जलभराव की समस्या
हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए जलभराव की समस्या पर कहा कि दिल्ली में जो जलभराव की समस्या है, वह गंभीर समस्या है. दिल्ली का खराब ड्रेनेज सिस्टम हमें विरासत में मिला है, जिसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है. अगले आने वाले कुछ सालों में दिल्ली का ड्रेनेज सिस्टम पूरा तरीके से ठीक कर लिया जाएगा. जिसके बाद जलभराव की कोई समस्या नहीं होगी.