नई दिल्ली: महरौली इलाके में शुक्रवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के डेमोलिशन दस्ते का स्थानीय लोगों ने भारी विरोध किया. लोगों का आरोप है कि वे अपने मकानों में बीते कई सालों से रह रहे हैं, उनके मकानों की रजिस्ट्री भी हुई है. बावजूद इसके डीडीए इसे तोड़ने आ रही है. वहीं इस संबंध में आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद के पति महेंद्र चौधरी ने इलाके में लोगों से एकजुट होने की अपील की हैं.
आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा जब तक दिल्ली में आप पार्टी की सरकार है तब तक झुग्गियों पर कोई बुलडोजर चलाने की हिम्मत ना करे. सभी झुग्गीवालों को जब तक मकान नहीं मिल जाता, यहां बुलडोजर नहीं चलेगा. उन्होंने स्थानीय लोगों से इस डेमोलिशन को रुकवाने में मदद करने की अपील की है.
राजधानी के महरौली इलाके में डीडीए की तरफ से बुलडोजर चलाया जाना है, इसको लेकर पहले से ही लॉयन ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. सुबह जब काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थी उसी वक्त स्थानीय लोग एकत्रित हुए और डीडीए के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इसी बीच स्थानीय निगम पार्षद ने लोगों को इकट्ठा करना शुरू किया तो पुलिस ने उन्हे हिरासत में लिया, इस दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस के ऊपर पत्थर भी बरसाए.
ये भी पढ़े: SC on BBC Documentary : बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर बैन की मांग करने वाली याचिका खारिज
बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण ने दिल्ली के महरौली में सौ से ज्यादा झुग्गियों को हटाने के लिए नोटिस जारी किया है. नोटिस में साफ तौर से लोगों को चेतावनी दी गई है कि वह खुद से झुग्गी हटा लें या फिर DDA के द्वारा बुलडोजर चलाकर झुग्गियों हटाया जाएगा, बावजूद इसके लोग अड़े हुए हैं.
ये भी पढ़े: NDMC के 4500 आरएमआर कर्मचारी किए गए नियमित, अमित शाह ने पत्र लिखकर केजरीवाल को दी सूचना