ETV Bharat / state

आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे AAP का प्रदर्शन, सोमनाथ भारती ने मोदी सरकार पर कसा तंज - protest against central government

आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे आप आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ भारती के नेतृत्व में सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन सीबीआई द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ को लेकर किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 1:48 PM IST

आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे AAP का प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई पूछताछ को लेकर आज तमाम इलाकों में आम आदमी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे आप आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ भारती के नेतृत्व में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों ने प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से यातायात प्रभावित देखा गया.

केजरीवाल की लोकप्रियता से घबराई केन्द्र सरकार: प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया है.जिनमें महिला कार्यकर्ता और पुरुष कार्यकर्ता शामिल हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से घबरा गई है, इसलिए उन्हें सीबीआई और ईडी का डर दिखाया जा रहा है, लेकिन मोदी सरकार नहीं जानती की आम आदमी पार्टी देश की सबसे ईमानदार पार्टी है और इनकी धमकियों से डरने वाले नहीं है. दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और दिल्ली पुलिस के जवानों के बीच कई बार झड़प भी देखने को मिली है. दरअसल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर बैठ गए थे. जिसके बाद यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो रहा था. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाने की कोशिश की तो इस दौरान धक्का-मुक्की भी देखने को मिली.

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के हित में किया काम: कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार केजरीवाल की लोकप्रियता से डरी हुई है और दिल्ली सरकार के कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाए जा रहे हैं. वह गलत है. इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने बताया कि आम आदमी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता आज यहां पर प्रदर्शन करने आया है. कोई भी कार्यकर्ता केंद्र की भाजपा सरकार से नहीं डरेगा, चाहे मोदी सरकार कितने भी हथकंडे क्यों ना अपना ले. दिल्ली की जनता सब जानती है. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के हित, शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम किया है, लेकिन इनको सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को बांटना आता है.

सिर्फ केजरीवाल ही भाजपा को रोक सकते हैं: आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने बताया कि आज हम लोग यहां पर विरोध प्रदर्शन, इसलिए कर रहे हैं कि दिल्ली के सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री देश की सबसे ईमानदार सरकार पर यह लोग झूठे आरोप लगाकर सीबीआई और ईडी का डर दिखाकर हमारे नेताओं को जेल में डालने की कोशिश में लगे हुए है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और सरकार से मैं कहना चाहता हूं कि दिल्ली की जनता और पूरे देश की जनता अरविंद केजरीवाल के साथ है. जिस तरह से हमारी पंजाब और दिल्ली में सरकार बनी है, उससे मोदी सरकार घबराई हुई है और मोदी सरकार को पता है कि सिर्फ भाजपा को अब केजरीवाल ही रोक सकते हैं. इसलिए केजरीवाल को रोकने के लिए ईडी और सीबीआई का मोदी दुरुपयोग कर रहे हैं, जबकि हमारी सरकार के किसी भी मंत्री पर अभी तक सीबीआई और ईडी के द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल की तुलना बापू से करने पर भड़की बीजेपी, राजघाट पर किया प्रदर्शन

आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे AAP का प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई पूछताछ को लेकर आज तमाम इलाकों में आम आदमी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे आप आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ भारती के नेतृत्व में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों ने प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से यातायात प्रभावित देखा गया.

केजरीवाल की लोकप्रियता से घबराई केन्द्र सरकार: प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया है.जिनमें महिला कार्यकर्ता और पुरुष कार्यकर्ता शामिल हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से घबरा गई है, इसलिए उन्हें सीबीआई और ईडी का डर दिखाया जा रहा है, लेकिन मोदी सरकार नहीं जानती की आम आदमी पार्टी देश की सबसे ईमानदार पार्टी है और इनकी धमकियों से डरने वाले नहीं है. दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और दिल्ली पुलिस के जवानों के बीच कई बार झड़प भी देखने को मिली है. दरअसल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर बैठ गए थे. जिसके बाद यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो रहा था. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाने की कोशिश की तो इस दौरान धक्का-मुक्की भी देखने को मिली.

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के हित में किया काम: कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार केजरीवाल की लोकप्रियता से डरी हुई है और दिल्ली सरकार के कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाए जा रहे हैं. वह गलत है. इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने बताया कि आम आदमी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता आज यहां पर प्रदर्शन करने आया है. कोई भी कार्यकर्ता केंद्र की भाजपा सरकार से नहीं डरेगा, चाहे मोदी सरकार कितने भी हथकंडे क्यों ना अपना ले. दिल्ली की जनता सब जानती है. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के हित, शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम किया है, लेकिन इनको सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को बांटना आता है.

सिर्फ केजरीवाल ही भाजपा को रोक सकते हैं: आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने बताया कि आज हम लोग यहां पर विरोध प्रदर्शन, इसलिए कर रहे हैं कि दिल्ली के सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री देश की सबसे ईमानदार सरकार पर यह लोग झूठे आरोप लगाकर सीबीआई और ईडी का डर दिखाकर हमारे नेताओं को जेल में डालने की कोशिश में लगे हुए है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और सरकार से मैं कहना चाहता हूं कि दिल्ली की जनता और पूरे देश की जनता अरविंद केजरीवाल के साथ है. जिस तरह से हमारी पंजाब और दिल्ली में सरकार बनी है, उससे मोदी सरकार घबराई हुई है और मोदी सरकार को पता है कि सिर्फ भाजपा को अब केजरीवाल ही रोक सकते हैं. इसलिए केजरीवाल को रोकने के लिए ईडी और सीबीआई का मोदी दुरुपयोग कर रहे हैं, जबकि हमारी सरकार के किसी भी मंत्री पर अभी तक सीबीआई और ईडी के द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल की तुलना बापू से करने पर भड़की बीजेपी, राजघाट पर किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.