ETV Bharat / state

गरीबों के साथ किया वादा पूरा नहीं करने का आरोप, मुख्यमंत्री आवास पर BJP का विरोध प्रदर्शन - BJP protest at Kejriwal residence

दिल्ली में गरीब लोगों के मकान का किराया दिल्ली सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. यह वादा आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले किया था. सरकार द्वारा इस वादे को पूरा नहीं किए जाने पर दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला.

मुख्यमंत्री आवास पर दिल्ली बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
मुख्यमंत्री आवास पर दिल्ली बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 9:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा कोरोना काल में कई वादे किए गए थे. उसमें से एक वादा गरीब लोगों के मकान का किराया दिल्ली सरकार के द्वारा वहन किए जाने का भी था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है. इसको लेकर दिल्ली भाजपा के द्वारा पिछले बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस किए जाने के बाद आज कुलजीत सिंह चहल के नेतृत्व में दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध मार्च निकाला गया और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.



मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर आज दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री आवास के बाहर चंदगीराम अखाड़ा पर मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वायदे को पूरा न करने को लेकर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें कोरोनाकाल के दौरान गरीबों और मजदूरों के मकान का किराया देने का वादा किया गया था, लेकिन आज तक उन लोगों की किसी प्रकार की कोई वित्तीय सहायता नहीं दी गई है.

दिल्ली बीजेपी का प्रदर्शन, वीडियो

बता दें कि दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में चंदगीराम अखाड़ा से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक विरोध प्रदर्शन किया और मार्च भी निकाला, लेकिन बीच में ही दिल्ली पुलिस के द्वारा उन्हें रोक दिया गया.

ये भी पढ़ें- बेरोजगारी पर BJP का प्रदर्शन, आदेश गुप्ता बोले- युवाओं को भत्ता दें केजरीवाल

दिल्ली बीजेपी का प्रदर्शन
दिल्ली बीजेपी का प्रदर्शन

दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज का विरोध प्रदर्शन कुलजीत सिंह चहल के नेतृत्व में किया गया. कुलजीत सिंह चहल ने विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने गरीब लोगों से वादा किया था कि यदि वह आर्थिक परेशानियों के चलते वह अपने मकान का किराया देने में असमर्थ है तो दिल्ली सरकार उन्हें किराया देगी और पूरा खर्च वहन करेगी. जब देने की बारी आई तो सरकार ने यू-टर्न ले लिया. दिल्ली सरकार ने गरीबों को किए गए वादे पूरे ना करके गरीब मजदूरों के साथ धोखा ही नहीं किया बल्कि उनकी उम्मीदों को भी तोड़ा है.

दिल्ली बीजेपी का प्रचंड प्रदर्शन
दिल्ली बीजेपी का प्रचंड प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- राशन के मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी का प्रदर्शन, आरोप- केंद्र का मुफ्त राशन भी जमा कर बैठे हैं केजरीवाल

आज के इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी के युवा मोर्चा महिला मोर्चा और अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता और अध्यक्ष भी शामिल हुए. दरअसल अगले साल होने वाले नगर निगम के चुनाव से पहले दिल्ली बीजेपी के द्वारा लगातार चुनावी में जमीन तैयार करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसी बीच मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना काल में किए गए वादों को लेकर जो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. दिल्ली बीजेपी ने ना सिर्फ मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार को घेर रही है बल्कि विरोध प्रदर्शन भी कर रही है. देखना होगा जिस तरह से दिल्ली बीजेपी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. उसका कितना फायदा दिल्ली बीजेपी को आने वाले नागरिक इकाइयों के प्रमुख चुनाव में होता है.

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा कोरोना काल में कई वादे किए गए थे. उसमें से एक वादा गरीब लोगों के मकान का किराया दिल्ली सरकार के द्वारा वहन किए जाने का भी था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है. इसको लेकर दिल्ली भाजपा के द्वारा पिछले बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस किए जाने के बाद आज कुलजीत सिंह चहल के नेतृत्व में दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री आवास के बाहर विरोध मार्च निकाला गया और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.



मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर आज दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री आवास के बाहर चंदगीराम अखाड़ा पर मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वायदे को पूरा न करने को लेकर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें कोरोनाकाल के दौरान गरीबों और मजदूरों के मकान का किराया देने का वादा किया गया था, लेकिन आज तक उन लोगों की किसी प्रकार की कोई वित्तीय सहायता नहीं दी गई है.

दिल्ली बीजेपी का प्रदर्शन, वीडियो

बता दें कि दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में चंदगीराम अखाड़ा से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक विरोध प्रदर्शन किया और मार्च भी निकाला, लेकिन बीच में ही दिल्ली पुलिस के द्वारा उन्हें रोक दिया गया.

ये भी पढ़ें- बेरोजगारी पर BJP का प्रदर्शन, आदेश गुप्ता बोले- युवाओं को भत्ता दें केजरीवाल

दिल्ली बीजेपी का प्रदर्शन
दिल्ली बीजेपी का प्रदर्शन

दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज का विरोध प्रदर्शन कुलजीत सिंह चहल के नेतृत्व में किया गया. कुलजीत सिंह चहल ने विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने गरीब लोगों से वादा किया था कि यदि वह आर्थिक परेशानियों के चलते वह अपने मकान का किराया देने में असमर्थ है तो दिल्ली सरकार उन्हें किराया देगी और पूरा खर्च वहन करेगी. जब देने की बारी आई तो सरकार ने यू-टर्न ले लिया. दिल्ली सरकार ने गरीबों को किए गए वादे पूरे ना करके गरीब मजदूरों के साथ धोखा ही नहीं किया बल्कि उनकी उम्मीदों को भी तोड़ा है.

दिल्ली बीजेपी का प्रचंड प्रदर्शन
दिल्ली बीजेपी का प्रचंड प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- राशन के मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी का प्रदर्शन, आरोप- केंद्र का मुफ्त राशन भी जमा कर बैठे हैं केजरीवाल

आज के इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी के युवा मोर्चा महिला मोर्चा और अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता और अध्यक्ष भी शामिल हुए. दरअसल अगले साल होने वाले नगर निगम के चुनाव से पहले दिल्ली बीजेपी के द्वारा लगातार चुनावी में जमीन तैयार करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसी बीच मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना काल में किए गए वादों को लेकर जो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. दिल्ली बीजेपी ने ना सिर्फ मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार को घेर रही है बल्कि विरोध प्रदर्शन भी कर रही है. देखना होगा जिस तरह से दिल्ली बीजेपी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. उसका कितना फायदा दिल्ली बीजेपी को आने वाले नागरिक इकाइयों के प्रमुख चुनाव में होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.