नई दिल्ली: उच्च शिक्षा दिल्ली सरकार के द्वारा कॉलेज ऑफ आर्ट में एडमिशन के संबंध में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली और कॉलेज ऑफ आर्ट के अधिकारी मौजूद थे. वहीं मीटिंग में एडमिशन कमेटी गठित की गई है. कॉलेज ऑफ आर्ट में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन की प्रक्रिया मई के अंत में शुरू करने का प्रयास है.
कॉलेज ऑफ आर्ट में एडमिशन के संबंध में एडमिशन कमेटी की ओर से एडमिशन शेड्यूल और एडमिशन की प्रक्रिया को सुचारू रूप से प्रारंभ करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कॉलेज ऑफ आर्ट में दाखिले के लिए प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी. कोशिश की जा रही है कि मई के अंत तक दाखिले के लिए आवेदन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए. साथ ही कहा कि आवेदन करने के लिए छात्रों को उचित समय दिया जाएगा.
वहीं कॉलेज ऑफ आर्ट के फीस में मौजूदा अकादमिक सत्र में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. कॉलेज ऑफ आर्ट में बैचलर और मास्टर के 11 पाठ्यक्रमों में दाखिले होंगे, जिसमें बैचलर ऑफ फाइन आर्ट अप्लाइड आर्ट(131 सीट), बैचलर ऑफ फाइन आर्ट हिस्ट्री(33 सीट), बैचलर ऑफ फाइन आर्ट पेंटिंग(67 सीट), बैचलर ऑफ फाइन आर्ट स्कल्पचर(26 सीट), बैचलर ऑफ फाइन आर्ट प्रिंट मेकिंग(34 सीट), बैचलर ऑफ फाइन आर्ट विजुअल कम्युनिकेशन(34), मास्टर ऑफ फाइन आर्ट अप्लाइड आर्ट(15 सीट), मास्टर ऑफ फाइन आर्ट स्कल्पचर(15 सीट), मास्टर ऑफ फाइन आर्ट प्रिंट मेकिंग(15 सीट), मास्टर ऑफ फाइन आर्ट विजुअल कम्युनिकेशन(15 सीट) है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप