ETV Bharat / state

Delhi Mayor Election: MCD के इतिहास में पहली बार शपथ ग्रहण में एक-दूसरे पर टूटे आप-बीजेपी के पार्षद - बीजेपी मेयर प्रत्याशी रेखा गुप्ता

परिसीमन के बाद नए स्वरूप में सामने आई एकीकृत एमसीडी में आज नवनिर्वाचित पार्षदों की शपथ ग्रहण के बाद मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना था. लेकिन इस बीच आप और बीजेपी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया, जिसके चलते सदन की पहली कार्रवाई ही स्थगित हो गई है. एमसीडी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब हंगामा के चलते कार्यवाही स्थगित की गई हो. (MCD first proceedings adjourned due to uproar)

17414866
17414866
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 8:40 PM IST

एमसीडी में मेयर चुनाव के दौरान आप बीजेपी पार्षदों में हाथापाई

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर का चुनाव के दौरान आप और बीजेपी के पार्षदों द्वारा किए गए जबरदस्त हंगामे और हाथापाई के चलते सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया है. इस बीच सदन में हंगामे और मारपीट को लेकर बीजेपी और आप दोनों ने एक दूसरे जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. सदन में जबरदस्त हंगामे के बीच दोनों ही राजनीतिक दलों के पार्षदों को चोटें भी आई हैं, जिसके बाद दोनों दलों के द्वारा एक दूसरे पर एफआईआर करवाई जा रही है. (MCD first proceedings adjourned due to uproar)

एमसीडी में सदन के अंदर हुए हंगामे की तस्वीरें काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है, जिसमें आप और बीजेपी के पार्षद दोनों एक दूसरे के साथ ना सिर्फ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं बल्कि सदन में टेबल कुर्सी और माइक तोड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं हंगामे के चलते कई पार्षदों को गंभीर चोटें भी लगी है, जिसके बाद उनका मेडिकल राम मनोहर लोहिया अस्पताल और एलएनजेपी अस्पताल में करवाया जा रहा है. पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों एक दूसरे पर हमलावर है और दोनों ही राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा एक दूसरे के पार्षदों पर मारपीट और हम जबरन हंगामा करने के आरोप लगाए जा रहे हैं.

बीजेपी मेयर प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने कहा कि आप नेता और पार्षद सदन की कार्रवाई को चलाना ही नहीं चाहते थे. पार्षदों के पीछे बैठे आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा जबरन इस हंगामे को करवाया गया है ताकि सदन की कार्रवाई को रद्द करवाया जा सके. बीजेपी दिल्ली प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेता और नॉमिनेटेड पार्षद राजकुमार भाटिया ने बातचीत में कहा कि आज आम आदमी पार्टी के पार्षद लड़ाई झगड़ा करवाने ही आए थे, जिस तरह की हरकत उन्होंने कि है वह बेहद शर्मनाक है. बीजेपी के किसी भी पार्षद के द्वारा ना तो किसी पर हाथ उठाया गया और ना ही हाथापाई की गई. बीजेपी के कुछ पार्षदों को चोट भी लगी है जिन का मेडिकल करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के मेयर चुनाव में AAP और BJP पार्षद आपस में भिड़े, वीडियो

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी के द्वारा लगातार नियमों को तोड़ा जा रहा है, वह बेहद शर्मनाक है. एलजी द्वारा नियमों का उल्लंघन कर पार्षदों को नॉमिनेट दिल्ली सरकार की बिना रजामंदी के किया गया. पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नियमों के उल्लंघन कर की गई. जबकि नियम यह कहता है कि वरिष्ठ पार्षद को पीठासीन अधिकारी बनाया जाना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं किया गया आम आदमी पार्टी के कई पार्षदों को गंभीर रूप से चोट आई है. जिनका मेडिकल एलएनजेपी अस्पताल में कराया जा रहा है. बीजेपी पार्षदों के खिलाफ हाथापाई और मारपीट किए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी के द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः एमसीडी में मारपीट, लात-घूंसे के बीच अनिश्चितकाल के लिए टला मेयर का चुनाव

एमसीडी में मेयर चुनाव के दौरान आप बीजेपी पार्षदों में हाथापाई

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर का चुनाव के दौरान आप और बीजेपी के पार्षदों द्वारा किए गए जबरदस्त हंगामे और हाथापाई के चलते सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया है. इस बीच सदन में हंगामे और मारपीट को लेकर बीजेपी और आप दोनों ने एक दूसरे जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. सदन में जबरदस्त हंगामे के बीच दोनों ही राजनीतिक दलों के पार्षदों को चोटें भी आई हैं, जिसके बाद दोनों दलों के द्वारा एक दूसरे पर एफआईआर करवाई जा रही है. (MCD first proceedings adjourned due to uproar)

एमसीडी में सदन के अंदर हुए हंगामे की तस्वीरें काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है, जिसमें आप और बीजेपी के पार्षद दोनों एक दूसरे के साथ ना सिर्फ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं बल्कि सदन में टेबल कुर्सी और माइक तोड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं हंगामे के चलते कई पार्षदों को गंभीर चोटें भी लगी है, जिसके बाद उनका मेडिकल राम मनोहर लोहिया अस्पताल और एलएनजेपी अस्पताल में करवाया जा रहा है. पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों एक दूसरे पर हमलावर है और दोनों ही राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा एक दूसरे के पार्षदों पर मारपीट और हम जबरन हंगामा करने के आरोप लगाए जा रहे हैं.

बीजेपी मेयर प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने कहा कि आप नेता और पार्षद सदन की कार्रवाई को चलाना ही नहीं चाहते थे. पार्षदों के पीछे बैठे आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा जबरन इस हंगामे को करवाया गया है ताकि सदन की कार्रवाई को रद्द करवाया जा सके. बीजेपी दिल्ली प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेता और नॉमिनेटेड पार्षद राजकुमार भाटिया ने बातचीत में कहा कि आज आम आदमी पार्टी के पार्षद लड़ाई झगड़ा करवाने ही आए थे, जिस तरह की हरकत उन्होंने कि है वह बेहद शर्मनाक है. बीजेपी के किसी भी पार्षद के द्वारा ना तो किसी पर हाथ उठाया गया और ना ही हाथापाई की गई. बीजेपी के कुछ पार्षदों को चोट भी लगी है जिन का मेडिकल करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के मेयर चुनाव में AAP और BJP पार्षद आपस में भिड़े, वीडियो

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी के द्वारा लगातार नियमों को तोड़ा जा रहा है, वह बेहद शर्मनाक है. एलजी द्वारा नियमों का उल्लंघन कर पार्षदों को नॉमिनेट दिल्ली सरकार की बिना रजामंदी के किया गया. पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नियमों के उल्लंघन कर की गई. जबकि नियम यह कहता है कि वरिष्ठ पार्षद को पीठासीन अधिकारी बनाया जाना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं किया गया आम आदमी पार्टी के कई पार्षदों को गंभीर रूप से चोट आई है. जिनका मेडिकल एलएनजेपी अस्पताल में कराया जा रहा है. बीजेपी पार्षदों के खिलाफ हाथापाई और मारपीट किए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी के द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः एमसीडी में मारपीट, लात-घूंसे के बीच अनिश्चितकाल के लिए टला मेयर का चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.