नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी के साथ बढ़ रहा है. इसके चलते तिहाड़ सहित दिल्ली की सभी जेलों में भी कैदियों के बीच संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए आगामी सोमवार से कैदियों और परिजनों की मुलाकात को फिलहाल बंद किया जा रहा है. जेल अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह आदेश अनिश्चितकालीन समय के लिए है. सुधार होने पर मुलाकात को दोबारा शुरू किया जाएगा.
जेल प्रशासन के अनुसार उनके द्वारा लगाए गई पाबंदी केवल परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों एवं दोस्तों के लिए होगी. कैदियों के अधिवक्ता उनसे समय-समय पर मुलाकात कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें तमाम कोविड-19 से संबंधित नियमों का पालन करते हुए सभी एहतियात बरतने होंगे. अभी के समय में कैदी परिजनों से ई-मुलाकात करने के अलावा टेलीफोन पर उनसे बात कर सकेंगे. जेल प्रशासन का कहना है कि वह 15 दिन के बाद हालात को ध्यान में रखते हुए समीक्षा करेंगे. अगर हालात ठीक रहे तो एक बार फिर जेल में मुलाकात को शुरू किया जा सकता है.
130 कैदी हो चुके हैं संक्रमित
जेल सूत्रों के अनुसार 2 अप्रैल तक जेल में कुल 130 कैदियों को कोरोना संक्रमण हुआ है. इनमें से 118 पूरी तरीके से ठीक हो चुके हैं. वहीं इनमें से दो की मौत हो गई थी. फिलहाल 10 कैदियों को अभी कोरोना संक्रमण है. वहीं जेल स्टाफ की बात की जाए तो अब तक 293 जेल कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और यह सभी पूरी तरीके से ठीक होकर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं.