नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते सब्जियों के दामों में 30 से 40 फीसदी तक बढ़ोतरी आई है. ये बात आपको देश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी दिल्ली के आजादपुर मंडी में नजर आएगी. सप्लाई में कमी के कारण तलाश में बैठे मुनाफाखोर अब सब्जियों के दाम बढ़ा रहे है.
होलसेल दाम रिटेल के दामों से ज्यादा
आलू, प्याज और टमाटर जैसी रोजाना की सब्जियां कम सप्लाई के चलते लगातार महंगी हो रही हैं. होलसेल मार्केट का दाम भी यहां पिछले दिनों के रिटेल के दामों से कही ज्यादा पहुंच गया है.
लॉकडाउन है सबसे बड़ा कारण
आजादपुर मंडी में जब व्यापारियों से इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने लॉकडाउन को इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण बताया. कुछ ने नवरात्रों को भी इसके पीछे की वजह माना. हालांकि उन्होंने कहा कि नवरात्रों में भी इतना बुरा हाल नहीं होता था.