ETV Bharat / state

थप्पड़कांड: केजरीवाल ने मांगा प्रधानमंत्री का इस्तीफा, कहा- मेरी जान को खतरा है

रोड शो के दौरान हुए थप्पड़कांड के बारे में अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने सीधे तौर पर इस घटना का जिम्मेदार बीजेपी को ठहराया.

थप्पड़कांड पर अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : May 5, 2019, 3:23 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कल रोड शो के दौरान एक शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया था. ये मामला अब सियासी तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया.

केजरीवाल ने कहा कि पिछले 5 साल में उन पर ऐसे 9 हमले हो चुके हैं. वहीं सीएम बनने के बाद ये पांचवा हमला था. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के किसी भी मुख्यमंत्री पर आज तक कभी भी इतने हमले नहीं हुए हैं.

बीजेपी को ठहराया हमले का जिम्मेदार

'आम आदमी का राजनीति में आना बर्दाश्त नहीं हो रहा'

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली अकेला ऐसा राज्य है, जहां के मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी विरोधी दल पर है. उन्होंने कहा कि मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार पर है, जहां बीजेपी सत्ता में बैठी है. अरविंद ने कहा कि मुझ पर ऐसे हमले या तो चूक है या सुनियोजित घटना, लेकिन लगातार 9 बार तो चूक नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि इन लोगों को एक आम आदमी का राजनीति में आना बर्दाश्त नहीं हो रहा है.

'हमारे विधायकों को खरीद रही है बीजेपी'

केजरीवाल ने कहा कि 4 साल में आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कई कोशिशें हुईं. मेरे ऑफिस पर छापा पड़ा, बेडरूम तक की जांच हुई और मुझ पर 33 केस हैं. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया का इंटेरोगेशन किया गया, सत्येंद्र जैन की जांच हुई और इसके बाद बीजेपी हमारे विधायकों की खरीद-फरोख्त में लग गई. बवाना में विधायक की खरीद हुई और अभी 2 दिन पहले हमारे एक और विधायक को उन्होंने खरीदा.

'ये दिल्ली की जनता पर हमला है'

केजरीवाल ने कहा कि मैं अगर मुख्यमंत्री नहीं होता तो मुझ पर हमला नहीं होता. ये दिल्ली की जनता पर हमला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने मुझे जो दिया है, उसका कर्ज मैं जान देकर भी नहीं चुका सकता.

'मोदी भक्त है हमलावर'

हमलावर की पत्नी के बयान का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उसकी पत्नी बोल चुकी है कि वो बहुत बड़ा मोदी भक्त है और अरविंद केजरीवाल को देखना नहीं चाहता. इसके बावजूद दिल्ली पुलिस उसे आम आदमी पार्टी का बताने पर आमादा है.

'प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए'

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने जो बयान दिया वो हमले से पहले ही बीजेपी ऑफिस में तय कर लिया गया था और फिर दिल्ली पुलिस को बताया गया कि आपको ये बोलना है. केजरीवाल ने इस हमले का जिक्र करते हुए कहा कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री पर ऐसे हमले के कारण इस देश के प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.

दिल्ली पुलिस की जांच पर सवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस की जांच पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस कह रही है कि हमला करने वाला शख्स आम आदमी पार्टी की रिसेप्शन कमेटी में था, जिसे मुख्यमंत्री तक जाने की अनुमति होती है. मैं उनको चुनौती देता हूं, वे बताएं कि आम आदमी पार्टी ने कब ऐसी रिसेप्शन कमेटी बनाई और उस कमेटी में कौन-कौन से सदस्य हैं.

अरविंद केजरीवाल इस हमले के लिए पूरी तरह से भाजपा को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. इसके जरिए वे फिर से इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि ये हमला इसलिए हुआ क्योंकि दिल्ली पुलिस उनके पास नहीं है, यानी दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है.

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कल रोड शो के दौरान एक शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया था. ये मामला अब सियासी तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया.

केजरीवाल ने कहा कि पिछले 5 साल में उन पर ऐसे 9 हमले हो चुके हैं. वहीं सीएम बनने के बाद ये पांचवा हमला था. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के किसी भी मुख्यमंत्री पर आज तक कभी भी इतने हमले नहीं हुए हैं.

बीजेपी को ठहराया हमले का जिम्मेदार

'आम आदमी का राजनीति में आना बर्दाश्त नहीं हो रहा'

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली अकेला ऐसा राज्य है, जहां के मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी विरोधी दल पर है. उन्होंने कहा कि मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार पर है, जहां बीजेपी सत्ता में बैठी है. अरविंद ने कहा कि मुझ पर ऐसे हमले या तो चूक है या सुनियोजित घटना, लेकिन लगातार 9 बार तो चूक नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि इन लोगों को एक आम आदमी का राजनीति में आना बर्दाश्त नहीं हो रहा है.

'हमारे विधायकों को खरीद रही है बीजेपी'

केजरीवाल ने कहा कि 4 साल में आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कई कोशिशें हुईं. मेरे ऑफिस पर छापा पड़ा, बेडरूम तक की जांच हुई और मुझ पर 33 केस हैं. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया का इंटेरोगेशन किया गया, सत्येंद्र जैन की जांच हुई और इसके बाद बीजेपी हमारे विधायकों की खरीद-फरोख्त में लग गई. बवाना में विधायक की खरीद हुई और अभी 2 दिन पहले हमारे एक और विधायक को उन्होंने खरीदा.

'ये दिल्ली की जनता पर हमला है'

केजरीवाल ने कहा कि मैं अगर मुख्यमंत्री नहीं होता तो मुझ पर हमला नहीं होता. ये दिल्ली की जनता पर हमला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने मुझे जो दिया है, उसका कर्ज मैं जान देकर भी नहीं चुका सकता.

'मोदी भक्त है हमलावर'

हमलावर की पत्नी के बयान का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उसकी पत्नी बोल चुकी है कि वो बहुत बड़ा मोदी भक्त है और अरविंद केजरीवाल को देखना नहीं चाहता. इसके बावजूद दिल्ली पुलिस उसे आम आदमी पार्टी का बताने पर आमादा है.

'प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए'

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने जो बयान दिया वो हमले से पहले ही बीजेपी ऑफिस में तय कर लिया गया था और फिर दिल्ली पुलिस को बताया गया कि आपको ये बोलना है. केजरीवाल ने इस हमले का जिक्र करते हुए कहा कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री पर ऐसे हमले के कारण इस देश के प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.

दिल्ली पुलिस की जांच पर सवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस की जांच पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस कह रही है कि हमला करने वाला शख्स आम आदमी पार्टी की रिसेप्शन कमेटी में था, जिसे मुख्यमंत्री तक जाने की अनुमति होती है. मैं उनको चुनौती देता हूं, वे बताएं कि आम आदमी पार्टी ने कब ऐसी रिसेप्शन कमेटी बनाई और उस कमेटी में कौन-कौन से सदस्य हैं.

अरविंद केजरीवाल इस हमले के लिए पूरी तरह से भाजपा को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. इसके जरिए वे फिर से इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि ये हमला इसलिए हुआ क्योंकि दिल्ली पुलिस उनके पास नहीं है, यानी दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है.

Intro:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कल रोड शो के दौरान थप्पड़ का मामला अब सियासी तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. केजरीवाल ने कहा कि पिछले 5 साल में उन पर ऐसे 9 बार हमले हो चुके हैं, वहीं सीएम बनने के बाद यह पांचवा हमला था. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के किसी भी मुख्यमंत्री पर आज तक कभी भी ऐसे हमला नहीं हुआ है.




Body:नई दिल्ली: केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली अकेला ऐसा राज्य है, जहां के मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी विरोधी दल पर है. उन्होंने कहा कि मेरी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र की सरकार पर है, जहां भाजपा सत्ता में बैठी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझपर ऐसे हमले या तो चूक है या फिर सुनियोजित घटना. लेकिन लगातार 9 बार तो चूक नहीं हो सकती है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों को एक आम आदमी का राजनीति में आना बर्दाश्त नहीं हो रहा है.

केजरीवाल ने कहा 4 साल में आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कई कोशिश हुई. मेरे ऑफिस पर छापा पड़ा, बेडरूम तक की जांच हुई, मुझ पर 33 केस हैं, मनीष सिसोदिया का इंटेरोगेशन किया गया, सत्येंद्र जैन की जांच हुई. इसके बाद भाजपा हमारे विधायकों की खरीद-फरोख्त में लग गई. बवाना में विधायक की खरीद हुई और अभी 2 दिन पहले हमारे एक और विधायक को उन्होंने खरीदा.

केजरीवाल ने कहा कि मैं अगर मुख्यमंत्री नहीं होता तो मुझ पर हमला नहीं होता. यह दिल्ली की जनता पर हमला है. केजरीवाल ने यह भी कहा कि उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा कि कैसे एक आम आदमी पार्टी की सरकार इतने काम कर पा रही है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने मुझे जो दिया है, उसका कर्ज मैं जान देकर भी नहीं चुका सकता.

हमलावर की पत्नी के बयान का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उसकी पत्नी बोल चुकी है कि वह बहुत बड़ा मोदी भक्त हैं और अरविंद केजरीवाल को देखना नहीं चाहता. लेकिन इसके बावजूद दिल्ली पुलिस उसे आम आदमी पार्टी का बताने पर आमादा है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस की क्या औकात है, यह हमला भाजपा और मोदी जी के इशारे पर किया गया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने जो बयान दिया वह हमले से पहले ही बीजेपी ऑफिस में तय कर लिया गया था और फिर दिल्ली पुलिस को बताया गया कि आपको यह बोलना है. केजरीवाल ने इस हमले का जिक्र करते हुए कहा कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री पर ऐसे हमले के कारण इस देश के प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस की जांच पर सवाल उठाया और कहा कि दिल्ली पुलिस कह रही है कि हमला करने वाला शख्स आम आदमी पार्टी की रिसेप्शन कमेटी में था, जिसे मुख्यमंत्री तक जाने की अनुमति होती है. लेकिन मैं उनको चुनौती देता हूं, वे बताएं कि आम आदमी पार्टी ने कब ऐसी रिसेप्शन कमेटी बनाई और उस कमेटी में कौन-कौन से सदस्य हैं.


Conclusion:स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल इस हमले के लिए पूरी तरह से भाजपा को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं और इसके जरिए वे फिर से इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि यह हमला इसलिए हुआ क्योंकि दिल्ली पुलिस उनके पास नहीं है, यानी दिल्ली पूर्ण राज नहीं है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.