नई दिल्ली: बाहर से मंगाई जा रही कोरोना वैक्सीन को स्टोर करने के लिए डायल की ओर से दिल्ली एयरपोर्ट पर लगभग सभी इंतजाम कर दिए गए हैं. इसके लिए एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पर हर दिन 80 लाख तक कोरोना वैक्सीन को स्टोर करने की क्षमता होगी. साथ ही 40 मिनट में वैक्सीन हवाई जहाज से कार्गो टर्मिनल तक या फिर ट्रांसपोर्ट के लिए लोड की जा सकेगी. इसलिए कार्गो फ्लाइट्स के लिए 12 पार्किंग-बे में से 3 पार्किंग-बे केवल कोरोना वैक्सीन लाने वाली फ्लाइट के लिए रिजर्व कर दिए गए हैं.
वैक्सीन को सुरक्षित रखने, बनाए कूलिंग चेंबर
डायल प्रवक्ता के अनुसार कोविड-19 वैक्सीन के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार है. सरकार का आदेश मिलते ही वे इस पर काम करना शुरू कर देंगे. उनकी ओर से वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न तरह की तैयारियां की जा चुकी है. इसके लिए कार्गो टर्मिनल में अलग जोन बनाया गया है. जिसमें माइनस 20 डिग्री से प्लस 25 डिग्री तक टेंपरेचर पर वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए कूलिंग चेंबर तैयार किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:-28 दिसंबर को दिल्ली आएगी वैक्सीन की पहली खेप, RGSS लाए गये फ्रीजर
इसके अलावा हवाई जहाज से वैक्सीन को कार्गो टर्मिनल तक लाने के लिए स्पेशल कूलिंग ट्रॉली का भी इंतजाम किया गया है. जिससे कि वैक्सीन का टेंपरेचर किसी भी प्वाइंट पर तय किए गए टेंपरेचर से अलग ना हो पाए.
ना हो जल्दबाजी, बनाया ट्रक स्लॉट मैनेजमेंट सिस्टम
कार्गो टर्मिनल से कोरोना वैक्सीन जल्द से जल्द लोड होकर जा सके, इसके लिए अलग से गेट भी निर्धारित किए हैं. इसके अलावा वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए ट्रक स्लॉट मैनेजमेंट सिस्टम भी बनाया गया है. ताकि वैक्सीन को ट्रकों में लोड करते वक्त किसी भी तरह की कोई जल्दबाजी ना हो और पहले से ही हर चीज तय कर दी गई है कि किसे क्या करना है.
देरी से बचने के लिए क्यूआर कोड आधारित गेट भी लगाए गए
वहीं कार्गो टर्मिनल पर क्यूआर कोड आधारित ई गेट भी लगा दिए गए हैं. ताकि वैक्सीन वाले ट्रकों के बाहर जाने में दस्तावेजों के चेक करने की से संबंधित किसी भी तरह की देरी ना हो पाए.