नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग के कामकाज का राजनीतिकरण शुरू करने के लिए मेयर शैली ओबेरॉय की निंदा की. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि राजधानी में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आते ही शिक्षा विभाग उनका पहला निशाना बन गया था. आज हम पाते हैं कि स्कूल प्रबंधन समितियों की शुरूआत से लेकर बिजनेस ब्लास्टर्स आइडिया की शुरुआत और स्कूलों के पुनर्निर्माण तक, तत्कालीन शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की हर पहल में वित्तीय घोटाला शामिल था.
इसी तरह अब दिल्ली की वर्तमान शिक्षा मंत्री आतिशी के निर्देश पर नगर निगम स्कूलों की 250 शिक्षकों को मेंटर टीचर बनाया गया है और अन्य 50 को शिक्षा विभाग में लिपिकीय कार्य करने के लिए भेज दिया गया है. इन 300 शिक्षकों के स्थानांतरण के परिणामस्वरूप कई स्कूलों में शिक्षण बुरी तरह प्रभावित हुआ है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि हाल ही में एमसीडी शिक्षा विभाग का एक ट्रेनिंग बैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला शहर भेजा गया. इसमें आश्चर्यजनक रूप से आम आदमी पार्टी के कुछ स्वयंसेवक जो आतिशी के करीबी भी हैं जो बैच के साथ गए हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में मच्छरों के प्रजनन में वृद्धि के बावजूद MCD की तरफ से कोई फॉगिंग नहीं: वीरेंद्र सचदेवा
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि जैसा कि 'आप' नेताओं ने दिल्ली सरकार में किया था, वैसे ही अब आप नेता एमसीडी में सत्ता आते ही सभी कर्मचारियों की आवाज को दबाना चाह रहे हैं. जब से वे सत्ता में आए हैं, उन्होंने कर्मचारियों को उनकी शिकायतों के संबंध में मीडिया या सोशल मीडिया पर बात करने से रोकने के लिए दो परिपत्र निकाले हैं. दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा एमसीडी के शिक्षा विभाग में आतिशी के कम्युनिस्ट एजेंडे को आगे लागू नहीं करने देगी.