ETV Bharat / state

Delhi NCR POLLUTION: लोगों को प्रदूषण से मिली राहत, हवा की सेहत में सुधार - Delhi NCR POLLUTION

दिल्ली में लोगों को प्रदूषण से कुछ राहत मिली है. बुधवार को प्रदूषण स्तर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है, जिससे दिल्ली वासियों ने राहत की सांस ली है. बुधवार को दिल्ली एनसीआर के अधिकतर इलाकों का प्रदूषण स्तर 200 AQI के नीचे दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 12:45 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 11:16 AM IST

नई दिल्ली: बुधवार को दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदूषण में आई गिरावट के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि मंगलवार को दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण रेड जोन में दर्ज किया गया था, लेकिन बुधवार को दिल्ली एनसीआर के अधिकतर इलाकों का प्रदूषण स्तर 200 AQI के नीचे दर्ज किया गया है. जानिए दिल्ली के विभीन्न इलाकों का प्रदूषण स्तर.

दिल्ली के इलाकेवायु प्रदूषण स्तर
अलीपुर126
शादीपुर218
डीटीयू दिल्ली143
आईटीओ दिल्ली223
सिरिफ्फोर्ट143
मंदिर मार्ग264
आरके पुरम138
पंजाबी बाग139
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम127
नेहरू नगर154
द्वारका सेक्टर 8159
पटपड़गंज152
डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज132
अशोक विहार154
सोनिया विहार136
जहांगीरपुरी 196
रोहिणी172
विवेक विहार170
नजफगढ़112
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम131
नरेला154
ओखला फेज 2134
मुंडका 177
श्री औरबिंदो मार्ग 132
बवाना171
आनंद विहार 317
IHBAS दिलशाद गार्डन 162

गाजियाबाद के इलाकों में प्रदूषण का स्तर

गाजियाबाद के इलाकेवायु प्रदूषण स्तर
वसुंधरा161
इंदिरापुरम125
संजय नगर129
लोनी123

नोएडा के इलाकों में प्रदूषण का स्तर

नोएडा के इलाकेवायु प्रदूषण स्तर
सेक्टर 62139
सेक्टर 125125
सेक्टर 1129
सेक्टर 116126


Air quality Index की श्रेणी:- एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को ' ज्यादा खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.

नई दिल्ली: बुधवार को दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदूषण में आई गिरावट के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि मंगलवार को दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण रेड जोन में दर्ज किया गया था, लेकिन बुधवार को दिल्ली एनसीआर के अधिकतर इलाकों का प्रदूषण स्तर 200 AQI के नीचे दर्ज किया गया है. जानिए दिल्ली के विभीन्न इलाकों का प्रदूषण स्तर.

दिल्ली के इलाकेवायु प्रदूषण स्तर
अलीपुर126
शादीपुर218
डीटीयू दिल्ली143
आईटीओ दिल्ली223
सिरिफ्फोर्ट143
मंदिर मार्ग264
आरके पुरम138
पंजाबी बाग139
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम127
नेहरू नगर154
द्वारका सेक्टर 8159
पटपड़गंज152
डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज132
अशोक विहार154
सोनिया विहार136
जहांगीरपुरी 196
रोहिणी172
विवेक विहार170
नजफगढ़112
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम131
नरेला154
ओखला फेज 2134
मुंडका 177
श्री औरबिंदो मार्ग 132
बवाना171
आनंद विहार 317
IHBAS दिलशाद गार्डन 162

गाजियाबाद के इलाकों में प्रदूषण का स्तर

गाजियाबाद के इलाकेवायु प्रदूषण स्तर
वसुंधरा161
इंदिरापुरम125
संजय नगर129
लोनी123

नोएडा के इलाकों में प्रदूषण का स्तर

नोएडा के इलाकेवायु प्रदूषण स्तर
सेक्टर 62139
सेक्टर 125125
सेक्टर 1129
सेक्टर 116126


Air quality Index की श्रेणी:- एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को ' ज्यादा खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.

Last Updated : Feb 9, 2023, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.