नई दिल्ली: शनिवार को दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिली, लेकिन अभी भी प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर है. आपको बता दें कि आज सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 361 दर्ज किया गया. जो पिछले कुछ दिनों के मुकाबले काफी कम है. लेकिन अभी भी यह सामान्य दिनों की तुलना में ज्यादा है.
इस संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले में कमी आई है. जिस कारण दिल्ली में प्रदूषण का स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं अधिकारियों का यह भी कहना है कि मौसम में आए बदलाव का असर भी देखने को मिल रहा है. गुरुवार शाम से हवाओं की गति में इजाफा हुआ है. जिस कारण प्रदूषण के कण हवा में ठहर नही रहे है. आने वाले दिनों में हवा की गति में और इजाफा होगा. जिससे दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
क्षेत्रवार प्रदूषण के आंकड़े:
- आनंद विहार 395
- अशोक विहार 429
- बवाना 433
- मथुरा रोड 406
- बुरारी क्रॉसिंग 384
- द्वारका सेक्टर-8 443
- जेएलएन स्टेडियम 435
- आईटीओ 397
- जहांगीर पुरी 407
- मुंडका 461
- नॉर्थ केंपस 388
- पटपड़गंज 370