नई दिल्ली: दिल्ली में मौसम के बदलाव के साथ-साथ हवा भी बदल गई है. दिल्ली नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में प्रदूषण का लेवल बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील होती हुई नजर आ रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड की आहट के साथ-साथ अब लोगों का सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है. दिल्ली एनसीआर में कल रविवार को प्रदूषण का स्तर बेहद ही खराब था. कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर 400 के करीब पहुंच गया.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज सोमवार को राजधानी में आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान लगाया गया है. दिल्ली में बारिश की आज कोई संभावना नहीं है. हवा में नमी का स्तर 75 प्रतिशत रहेगा और 6 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. बदलते मौसम के साथ राजधानी दिल्ली में ठंड का एहसास तो दिल्लीवासियों को हो ही रहा है. लेकिन दूसरी तरफ प्रदूषण की वजह से मुश्किलें हो रही है. सबसे ज्यादा मुश्किलें छोटे बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के रोगियों के लिए है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड CPCB के अनुसार दिल्ली एनसीआर में आज सुबह 7:10 बजे तक का AQI लेवल इस प्रकार है. राजधानी दिल्ली 303, फरीदाबाद 267, गुरुग्राम 216, गाजियाबाद 236, हिसार 128, हापुड़ 192 और ग्रेटर नोएडा में 320 सर्वाधिक प्रदूषण लेवल दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाके अलीपुर 276, एनएसआईटी द्वारका 264, DTU दिल्ली 224, श्री फोर्ट दिल्ली 295, लोधी रोड 256, मथुरा रोड 197, आईजीआई एयरपोर्ट 293, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 284, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 296, रोहिणी 278, विवेक विहार 290, नजफगढ़ 258, श्री अरविंदो मार्ग 262, पूसा 298, इहबास दिलशाद गार्डन 256 रहा है.