नई दिल्ली: महापंचायत के दौरान किसानों ने दिल्ली में घुसने की कोशिश की हालांकि दिल्ली पुलिस ने किसानों को समझाकर वापस लौटा दिया. यूपी गेट पर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से किसान पहुंचे. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आने के बाद महापंचायत शुरू हो गई थी.
दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश की
एक तरफ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत किसानों को संबोधित कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ भारी संख्या में किसान इकट्ठा होकर दिल्ली की तरफ बढ़ने लगे. दिल्ली में घुसने के लिए किसानों ने बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली पुलिस ने किसानों को समझाया, जिसके बाद किसान वापस महापंचायत में लौट गए.
यूपी गेट के दोनों ओर दिल्ली पुलिस ने भारी बैरिकेटिंग की, साथ ही यूपी गेट से ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया गया है. बता दें कि यूपी गेट पर किसानों की महापंचायत को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं साथ ही दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस तालमेल बनाकर काम कर रही है.