ETV Bharat / state

Delhi Metro में अश्लील हकरत करने वाले युवक के बारे में पुलिस ने मांगी लोगों से मदद, फोटो जारी कर शेयर किया नंबर - अश्लील हरकत करने वाले इस युवक का फोटो जारी

दिल्ली मेट्रो के अंदर बीते दिनों एक युवक के अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. अब पुलिस ने उस युवक की फोटो जारी कर उसकी पहचान बताने को कहा है. पुलिस ने कहा कि इस संबंध में जानकारी देनेवाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 17, 2023, 7:29 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो के अंदर बीते दिनों कथित तौर पर अश्लील हरकत करते एक शख्स का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई है. सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के आधार पर एक व्यक्ति दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रहा है. आईजीआई मेट्रो स्टेशन में इस पूरे मामले को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके साथ ही आईजीआई मेट्रो पुलिस ने इस व्यक्ति का फोटो भी जारी किया है.

मेट्रो पुलिस ने अश्लील हरकत करने वाले इस युवक का फोटो जारी किया है. साथ ही पुलिस ने एक संदेश जारी करते हुए कहा है कि इस युवक के बारे में कोई जानकारी है तो वह तुरंत एसएचओ आईजीआई मेट्रो के मोबाइल नंबर 8750871326 या दिल्ली पुलिस को 1511 मेट्रो कंट्रोल रूम या 112 हेल्पलाइन नंबर पर सूचित कर सकते हैं. मुखबिर का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा. कृपया दिल्ली पुलिस की मदद करें. इस तरह का मैसेज दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी किया गया है.

  • This man was performing obscene act in Delhi metro and he is now wanted in FIR NO.02/23 PS IGIA metro. Please inform SHO IGIA metro on 8750871326 or 1511 (control room) or 112 (police helpline). Identity of the informer will be kept confidential.
    Help Delhi Police
    Thank You. pic.twitter.com/Idf6TRKd2n

    — DCP Metro Delhi (@DCP_DelhiMetro) May 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, 28 अप्रैल को वायरल इस वीडियो की वजह से दिल्ली मेट्रो की किरकिरी हुई थी. वीडियो में देखा जा रहा है कि मेट्रो में एक युवक अश्लील हरकत करते नजर आ रहा था. इसी दौरान युवक की अश्लील हरकत को एक लड़की ने चुपके से कैमरे में कैद कर उसे वायरल कर दिया था. इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी.

ये भी पढ़ेंः CM आवास के रेनोवेशन में हुई गड़बड़ियों सहित 67 फाइलें गायब, जांच अधिकारी बोले- मेरे घर की छानबीन की गई

पेट्रोलिंग करेंगे पुलिस के जवान और स्टाफः वहीं, इस तरह की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने मेट्रो की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला किया. अब दिल्ली मेट्रो की पेट्रोलिंग पुलिस के जवान और सादी वर्दी में मेट्रो के स्टाफ करेंगे. मेट्रो का यह उड़नदस्ता दल मेट्रो में इस तरह की हरकतों पर नजर रखेगा और तत्काल कार्रवाई करेगा.

ये भी पढ़ेंः Horoscope 17 May 2023 : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए आज का राशिफल

नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो के अंदर बीते दिनों कथित तौर पर अश्लील हरकत करते एक शख्स का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई है. सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के आधार पर एक व्यक्ति दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रहा है. आईजीआई मेट्रो स्टेशन में इस पूरे मामले को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके साथ ही आईजीआई मेट्रो पुलिस ने इस व्यक्ति का फोटो भी जारी किया है.

मेट्रो पुलिस ने अश्लील हरकत करने वाले इस युवक का फोटो जारी किया है. साथ ही पुलिस ने एक संदेश जारी करते हुए कहा है कि इस युवक के बारे में कोई जानकारी है तो वह तुरंत एसएचओ आईजीआई मेट्रो के मोबाइल नंबर 8750871326 या दिल्ली पुलिस को 1511 मेट्रो कंट्रोल रूम या 112 हेल्पलाइन नंबर पर सूचित कर सकते हैं. मुखबिर का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा. कृपया दिल्ली पुलिस की मदद करें. इस तरह का मैसेज दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी किया गया है.

  • This man was performing obscene act in Delhi metro and he is now wanted in FIR NO.02/23 PS IGIA metro. Please inform SHO IGIA metro on 8750871326 or 1511 (control room) or 112 (police helpline). Identity of the informer will be kept confidential.
    Help Delhi Police
    Thank You. pic.twitter.com/Idf6TRKd2n

    — DCP Metro Delhi (@DCP_DelhiMetro) May 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, 28 अप्रैल को वायरल इस वीडियो की वजह से दिल्ली मेट्रो की किरकिरी हुई थी. वीडियो में देखा जा रहा है कि मेट्रो में एक युवक अश्लील हरकत करते नजर आ रहा था. इसी दौरान युवक की अश्लील हरकत को एक लड़की ने चुपके से कैमरे में कैद कर उसे वायरल कर दिया था. इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी.

ये भी पढ़ेंः CM आवास के रेनोवेशन में हुई गड़बड़ियों सहित 67 फाइलें गायब, जांच अधिकारी बोले- मेरे घर की छानबीन की गई

पेट्रोलिंग करेंगे पुलिस के जवान और स्टाफः वहीं, इस तरह की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने मेट्रो की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला किया. अब दिल्ली मेट्रो की पेट्रोलिंग पुलिस के जवान और सादी वर्दी में मेट्रो के स्टाफ करेंगे. मेट्रो का यह उड़नदस्ता दल मेट्रो में इस तरह की हरकतों पर नजर रखेगा और तत्काल कार्रवाई करेगा.

ये भी पढ़ेंः Horoscope 17 May 2023 : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए आज का राशिफल

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.