ETV Bharat / state

कराला गांव में हुई चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, 2 आरोपियों को दबोचा - कराला गांव में हुई चोरी

कंझावला के गांव कराला में लकड़ी के सांचों के बंडलों की चोरी करने वाले दो चोरों को कंझावला पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है. आरोपियों की पहचान विकास और सुमित कुमार के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 2:24 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली: बीते 12 फरवरी को दिल्ली के कंझावला थाना अंतर्गत कराला गांव में लकड़ी के सांचों के बंडलों की चोरी के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. रोहिणी जिले की कंझावला पुलिस ने इस मामले में आरोपित 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. लगातार पूछताछ करने पर इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है. साथ ही अपराध में इस्तेमाल किया गया ऑटो भी बरामद किया गया है.

दरअसल रोहिणी जिला के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 12 फरवरी को कराला गांव में लकड़ी के मोल्डिंग के बंडलों की चोरी के संबंध में एक सूचना दी गई थी, जिसके बाद कंझावला पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की मदद लेते हुए अपने लोकल इनपुट का भी सहारा लिया. सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान पुलिस टीम ने दो संदिग्ध व्यक्ति पाए. दोनों की पहचान विकास और सुमित कुमार के रूप में हुई है.

मामले में एक टीम का गठन किया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी, जिसके बाद आखिरकार टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी और पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा. लगातार पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए लकड़ी के सांचों के बंडल बरामद किए गए. वहीं, आगे की जांच में एक ऑटो भी बरामद कर लिया गया है. बहरहाल दोनों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस लगातार इनसे आगे की पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है और आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में महिला सुरक्षा गार्ड के ऊपर दोस्त ने किया हमला, जानें क्या है मामला

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली: बीते 12 फरवरी को दिल्ली के कंझावला थाना अंतर्गत कराला गांव में लकड़ी के सांचों के बंडलों की चोरी के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. रोहिणी जिले की कंझावला पुलिस ने इस मामले में आरोपित 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. लगातार पूछताछ करने पर इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है. साथ ही अपराध में इस्तेमाल किया गया ऑटो भी बरामद किया गया है.

दरअसल रोहिणी जिला के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 12 फरवरी को कराला गांव में लकड़ी के मोल्डिंग के बंडलों की चोरी के संबंध में एक सूचना दी गई थी, जिसके बाद कंझावला पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की मदद लेते हुए अपने लोकल इनपुट का भी सहारा लिया. सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान पुलिस टीम ने दो संदिग्ध व्यक्ति पाए. दोनों की पहचान विकास और सुमित कुमार के रूप में हुई है.

मामले में एक टीम का गठन किया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी, जिसके बाद आखिरकार टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी और पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा. लगातार पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए लकड़ी के सांचों के बंडल बरामद किए गए. वहीं, आगे की जांच में एक ऑटो भी बरामद कर लिया गया है. बहरहाल दोनों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस लगातार इनसे आगे की पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है और आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में महिला सुरक्षा गार्ड के ऊपर दोस्त ने किया हमला, जानें क्या है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.