नई दिल्ली: दिल्ली सरकार पर घोटाले का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी कार्यालय के पास बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इसमें बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित कई बड़े नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के किए गए प्रदर्शन में पुलिस के साथ भी कई बार धक्का-मुक्की देखने को मिली. बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश में आकर बैरिकेडिंग के हटाकर अंदर जाने की कोशिश की. हालांकि, आम आदमी पार्टी के दफ्तर तक बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं पहुंच पाए.
बता दें, 2 लेयर में बैरिकेडिंग की गई थी. पहली बैरिकेडिंग को तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार कर लिया, लेकिन दूसरी बैरिकेडिंग पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया. वहीं, इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच कई बार धक्का-मुक्की देखने को मिली. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पुलिस के बीच कहासुनी भी हुई. प्रर्दशन रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित कई बड़े नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. उन्हें बस में भरकर आईपी स्टेट पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दिल्ली के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की.
इसे भी पढ़े: Delhi Liquor Scam: सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू
केजरीवाल भी जाएंगे जेल: बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार का उद्योग चला रही है. अभी हाल ही में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक बस स्टैंड का उद्घाटन किया था. उस बस स्टैंड में भी करोड़ों का घोटाला हुआ है. वह भी जल्द उजागर होगा. भारतीय जनता पार्टी AAP के भ्रष्टाचार की पोल खोलेगी, अभी तो सिर्फ उनके दो ही मंत्री जेल में गए हैं. आने वाले दिनों में और गोपाल राय और कैलाश गहलोत भी जेल जाएंगे. इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ने का भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प ले लिया है. इस बार दिल्ली से आम आदमी पार्टी की सरकार उखड़ जाएगी.
इस दौरान दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि कल दिल्ली के मुख्यमंत्री भाषण दे रहे थे कि मुझे मनीष जी और सत्येंद्र जैन की बहुत याद आ रही है. वह दिन भी बहुत जल्द आने वाला है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री भी जेल जाएंगे. उनके साथ अगला नंबर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का है.
इसे भी पढ़े: BJP Protest in Delhi: बीजेपी का दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, आप दफ्तर के बाहर पुलिस मुस्तैद